A young man’s hand got cut while cleaning the thresher | थ्रेसर की सफाई करते समय युवक का हाथ कटा: राजस्थान से सोयाबीन की फसल की कटाई करने आया था – Ashoknagar News

रूसल्ला गांव में रविवार की सुबह के समय एक युवक अपने ट्रैक्टर थ्रेसर को चालू करके सफाई कर रहा था। तभी अचानक से युवक का हाथ थ्रेसर के अंदर चला गया, जिससे उसका टहनी तक का हाथ कट गया। उसे तत्काल गांव के लोग जिला अस्पताल लेकर आए जहां उसे भर्ती कराया गया ह
.
युवक का नाम पुरुषोत्तम पुत्र सरवन जाट उम्र 38 साल निवासी मंगोला थाना गंजखेड़ी जिला अलवर है। खरीफ सीजन की सोयाबीन और मक्का की फसल का सीजन करने के लिए अपने साथियों के साथ 10 दिन पहले ही आया था। सुबह के समय फसल निकालने से पहले वह अपनी थ्रेसर की सफाई कर रहा था। ट्रैक्टर और थ्रेसर को चालू कर दिया और इसी दौरान उसकी सफाई करने लगा तभी अचानक से उसका हाथ अंदर चला गया और कट गया।
हर साल दोनों फसलों के सीजन पर आते हैं
राजस्थान के अलवर जिला सहित आसपास के कुछ लोग अपने ट्रैक्टर और थ्रेसर लेकर खरीफ व रवि दोनों ही सीजन की फसलों की थ्रेसिंग करने के लिए आते हैं। हर साल वह सीजन करके वापस चले जाते हैं। इस बार यह युवक भी हर वर्ष की तरह थ्रेसर का काम करने आया था। इसी दौरान हादसा हो गया।
Source link