गुरुग्राम के इस इलाके में जाम से मिल जाएगी मुक्ति, बनने जा रहा ये अंडरपास, प्रॉपर्टी के दामों में भी आएगा उछाल

Gurugram Vatika Chowk Underpass: गुरुग्राम के कई इलाके जहां प्रॉपर्टी और रियल एस्टेट को लेकर इस समय काफी पसंद किए जा रहे हैं वहीं ये ट्रैफिक जाम की समस्या से भी जूझ रहे हैं. यहां अक्सर ही सड़क पर जाम लग जाता है और लोग कई कई घंटे इसमें फंसे रहते हैं. हालांकि गुरुग्राम के सबसे व्यस्त इलाके बादशाहपुर को अब इस जाम से मुक्ति मिलने जा रही है. वाटिका चौक पर अंडरपास बनने का रास्ता साफ हो गया है जो लोगों के लिए राहत की बात होगी. इतना ही नहीं गुरुग्राम में वाटिका चौक अंडरपास बनने से प्रॉपर्टी के दामों में भी भारी उछाल आने की संभावना है. जिससे यहां आने वाले समय में निवेश करने का एक अच्छा मौका भी मिलेगा.
बता दें कि गुरुग्राम दुनियाभर में साइबर सिटी के नाम से मशहूर है. रियल एस्टेट हब और डेवलपमेंट के चलते यहां बड़े-बड़े बदलाव भी हो रहे हैं और इस शहर का चारों तरफ विस्तार भी हो रहा है. अंडरपास और फ्लाईओवर्स इस शहर में सुविधाओं को बढ़ाने के साथ ही इसे लोगों का पसंदीदा शहर बना रहे हैं. वही अब गुरुग्राम के वाटिका चौक में बन रहा अंडरपास सेक्टर 75 से लेकर 77 तक ट्रैफिक फ्री परिवहन की सुविधा भी देने जा रहा है. यह अंडरपास दक्षिणी पेरिफेरल रोड (SPR) के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 70-77 में पर्याप्त बुनियादी ढांचे का विकास करेगा.
कितनी लगी है लागत…
वाटिका चौक अंडरपास का निर्माण 109 करोड़ की लागत से हुआ है. 0.822 मीटर लंबे इस अंडरपास को एनएचएआई दवारा 109.14 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया है. यह एसपीआर को गोल्फ कोर्स रोड से जोड़ेगा. साथ ही इस अंडरपास के शुरू होने से गुरुग्राम-बादशाहपुर रोड पर वाहनों का दबाव कम हो जाएगा. एक्सटेंशन के बीच ट्रैफिक कम तो होगी ही इस चौक से फरीदाबाद और एनएच-8 की ओर जाने वाले लोगों को एक आरामदायक यात्रा का अनुभव भी मिलेगा.
इन जगहों के लिए मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी
सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया लिमिटेड के फाउंडर और चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल कहते हैं कि वाटिका चौक अंडरपास गुरुग्राम में कनेक्टिविटी और पहुंच में सुधार करेगा, जिससे यातायात की भीड़ और यात्रा का समय कम होगा. खास बात है कि इससे द्वारका एक्सप्रेसवे, आईजीआई एयरपोर्ट, सोहना, फरीदाबाद और एनएच-8 की ओर जाने वाले यात्रियों को शानदार कनेक्टिविटी मिलेगी. यह आसपास के क्षेत्रों जैसे न्यू गुरुग्राम, सोहना और एसपीआर को कमर्शियल और रेजिडेंशियल डेवलपमेंट के लिए अधिक आकर्षक बना देगा.
रियल एस्टेट को मिलेगा फायदा
कुशाग्र अंसल, डायरेक्टर अंसल हाउसिंग कहते हैं कि जैसे-जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के लिए प्रोजेक्ट्स सामने आते हैं, उनके सकारात्मक नतीजे तेजी से दिखाई देते हैं. वाटिका चौक अंडरपास इसका उदाहरण बनने के लिए तैयार है. बेहतर कनेक्टिविटी से आसपास के क्षेत्रों में डिमांड बढ़ जाएगी, जिससे रियल एस्टेट को फायदा होगा. वहीं दैनिक यात्रियों की राह आसान हो जाएगी.
.
Tags: Gurgaon S07p09, Gurugram, Gurugram news
FIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 20:13 IST
Source link