Two devotees were attacked by bees in Khajuraho | खजुराहो में दो श्रद्धालु पर मधुमक्खियों का हमला: एक की हालत गंभीर, ग्वालियर रेफर; बागेश्वर धाम के दर्शन करने आए थे – Chhatarpur (MP) News

खजुराहो में रविवार शाम मतंगेश्वर मंदिर के पास मधुमक्खियों के हमले से दो श्रद्धालु घायल हो गए। हमले में एक श्रद्धालु की हालत गंभीर बताई जा रही है।
.
ग्वालियर निवासी 55 वर्षीय राजू राय और उनके मित्र ओमप्रकाश जैन वंदे भारत ट्रेन से बागेश्वर धाम के दर्शन करने आए थे। दर्शन के बाद वे खजुराहो के प्रसिद्ध मतंगेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया।
एक की हालत गंभीर, ग्वालियर रेफर
हमले में राजू राय को सैकड़ों मधुमक्खियों ने काट लिया, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई। वहीं, ओमप्रकाश को भी तीन-चार जगह डंक लगे। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को खजुराहो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
डॉ. आशीष शुक्ला के अनुसार, प्राथमिक उपचार के बाद राजू राय की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां भी हालत में सुधार न होने पर ग्वालियर रेफर कर दिया गया। ओमप्रकाश जैन ने बताया कि वे शाम को खजुराहो से ट्रेन पकड़ने वाले थे, लेकिन मंदिर घूमने के दौरान यह हादसा हो गया।
Source link