रीवा में दस हजार का इनामी बदमाश भोपाल से पकड़ाया:फायरिंग की घटना सहित कई मामलों में आरोपी

रीवा में दस हजार रुपए के इनामी बदमाश को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिस पर कई मामले दर्ज हैं। दरअसल सोमवार को रीवा और भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि लकी सिंह परिहार फरारी काटने के लिए भोपाल आया हुआ है। मुखबिर की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच की टीम ने रीवा पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रेड की कार्रवाई की। मौके से आरोपी कुलदीप सिंह परिहार उर्फ लकी मेंटल को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें की तकरीबन 8 महीने पहले रीवा कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर लकी सिंह परिहार ने कुछ युवकों पर कट्टे से फायरिंग करके शहर में सनसनी फैला दी थी और मौके से फरार हो गया था। जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। भोपाल से गिरफ्तार हुए आरोपी लकी को पुलिस अब रीवा लाएगी जिससे अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जाएगी।
Source link