मध्यप्रदेश

154 units of blood were collected; honored with a letter and trophy | आमला में रक्तदान शिविर: 154 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित; पत्र और ट्रॉफी देकर किया सम्मानित – Betul News

आमला के रक्तदान शिविर में 154 यूनिट रक्तदान किया गया। इसमें सामाजिक संस्थाओं, धार्मिक समितियों और व्यवसायिक संगठनों के लोगों ने सहभागिता की। आयोजक राहुल धेण्डे और नीरज बारस्कर ने बताया कि रक्तदाताओं ने निस्वार्थ सेवा का परिचय दिया।

.

ग्रीष्म ऋतु की शुरुआत के बावजूद रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदाताओं को निफा के प्रशस्ति पत्र और विशेष ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। राजा राठौर और अनिल सोनपुरे के अनुसार अब जिले के साथ-साथ प्रदेश स्तर पर भी आमला को रक्तदान के क्षेत्र में विशेष पहचान मिल रही है।

क्षेत्रीय विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे और भाजपा पदाधिकारियों ने शिविर का दौरा किया। कांग्रेस से नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे, उपाध्यक्ष किशोर माथनकर, मनोज मालवे, बैतूल से मां शारदा समिति के शैलेन्द्र बिहारिया, पिंकी भाटिया, परशुराम सेना, अनिल पेशवे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

यह आयोजन बचपन प्ले स्कूल, एएचपीएस आमला, जनसेवा कल्याण समिति और निफा के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्गीय पंकज उसरेठे और स्व. शशि टिकारे की स्मृति में आयोजित किया गया।

यह आयोजन बचपन प्ले स्कूल, एएचपीएस आमला, जनसेवा कल्याण समिति और निफा के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्गीय पंकज उसरेठे और स्व. शशि टिकारे की स्मृति में आयोजित किया गया।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!