94.3 My FM’s Mission Pipeline initiative in Indore | इंदौर में 94.3 माय एफएम का मिशन पाइपलाइन की पहल: मॉनसून के स्वागत के लिए कितना तैयार है इंदौर, जनता जॉकी बताएंगे अपने एरिया का हाल – Indore News

जनता के हर सुख-दुःख में साझीदार आपका अपना रेडियो स्टेशन 94.3 माय एफएम मानसून से पहले शहर के लिए एक अनोखे मिशन के साथ एक बार फिर मैदान में है। इस बार का मुद्दा है अत्यधिक बारिश में शहर में जल भराव। आप तो जानते ही हैं कि यह हमारे शहर की एक बहुत बड़ी समस
.
माय एफएम के मिशन पाइपलाइन से लोगों के सूचित करते हुए।
सिर्फ जलभराव ही नहीं, ड्रैनेज लाइन, सड़क की स्थिति, गड्ढों का हाल, सब कुछ यानि कुल मिलाकर वे सारी बातें जो बरसात के दिनों में आम आदमी के लिए मुश्किल का सबब बन जाती हैं। साथ ही वो प्लान्स जो बरसात के पूर्व पूरे किये जाने थे, पूरे हुए हैं या नहीं। कुल मिलाकर माय एफएम का यह मिशन उन सारे कामों की समीक्षा करेगा जिनका जनता से सीधा सरोकार है।

तख्तियों पर लिखे स्लोगन से शहर को जागरूक करती हुई महिलाएं।
एक खास बात और, सलाम इंदौर शो में आरजे रघु अपने इस शो में हर वार्ड से एक नागरिक को जनता जॉकी बना रहे हैं, जो अपने क्षेत्र की वास्तविक स्थिति की रिपोर्टिंग खुद करेगा, इस तरह माय एफएम का यह मिशन एक बहुत बड़ी पहल सिद्ध होगी।
अगर आप भी इस मिशन से जनता जॉकी के रूप में जुड़ना चाहते हैं तो व्हाट्सएप कीजिए अपना नाम 7770943043 पर और सुनते रहिए माय एफएम चलो कुछ अच्छा सुनते हैं।
Source link