Preparations for a huge health camp in Morena | मुरैना में 26 मार्च से शुरू होगा मेगा हेल्थ कैंप: सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे उद्घाटन, 3000 मरीजों को मिलेगा मुफ्त इलाज – Morena News

मुरैना में 26 मार्च से 2 अप्रैल तक विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन के लिए पुलिस परेड ग्राउंड में तीन वातानुकूलित टेंट लगाए जा रहे हैं, जिनमें प्रत्येक की लंबाई-चौड़ाई ढाई हजार वर्ग फीट है। इस शिविर का उद्घाटन मुख्यमंत्री मोहन या
.
इस शिविर में ग्वालियर-चंबल संभाग के 3000 मरीजों का इलाज किया जाएगा। मरीजों के चयन के लिए पिछले एक महीने से स्क्रीनिंग कैंप लगाया गया था, जो जिला अस्पताल मुरैना में आयोजित किया गया था।
देशभर से आएंगे 300 विशेषज्ञ डॉक्टर
इस स्वास्थ्य शिविर में दिल्ली के एम्स, सर गंगाराम, वेदांता, अरविंदो हॉस्पिटल सहित देशभर के नामी हॉस्पिटलों से 300 विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल होंगे। ये चिकित्सक उन मरीजों की जांच और इलाज करेंगे, जिनकी स्क्रीनिंग पहले ही हो चुकी है। इन मरीजों की जांच के लिए पुलिस परेड ग्राउंड में 7500 वर्ग फीट में टेंट लगाए गए हैं। एक टेंट की लंबाई चौड़ाई ढाई हजार वर्ग फीट है।
कारीगर लगातार काम में लगे हुए है।
आधुनिक लैबोरेटरी बनेगी, खून की जांच होगी
शिविर में मरीजों की खून और अन्य जांचों के लिए विशेष लैबोरेटरी स्थापित की गई है। इसके लिए अलग से टेंट लगाया गया है, जहां मरीजों की सभी आवश्यक जांचें की जाएंगी।
गंभीर मरीजों के होंगे ऑपरेशन
इस स्वास्थ्य शिविर में केवल सामान्य बीमारियों का ही नहीं, बल्कि गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों का भी इलाज किया जाएगा। जिला अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर के अलावा मुरैना के निजी अस्पतालों के ऑपरेशन थिएटरों का भी उपयोग किया जाएगा।

7500 वर्ग फीट में टेंट लगाए गए है।
डॉक्टरों के ठहरने के लिए खास व्यवस्था
शहर में आने वाले डॉक्टरों के लिए मुरैना के गेस्ट हाउस, इंद्रलोक होटल और अन्य होटलों में बुकिंग की गई है। इसके अलावा ग्वालियर के होटलों में भी डॉक्टरों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।
पूरी तरह निशुल्क होगा इलाज सबसे खास बात यह है कि इस शिविर में सभी मरीजों का इलाज पूरी तरह निशुल्क होगा। कैंसर से लेकर हृदय रोग तक सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा।

टेंट में एयर कंडीशनर भी लगाए जा रहे है, जिससे गर्मी के मौसम में कोई परेशानी न हो।
Source link