IPL 2025: ईशान किशन की शानदार वापसी, जड़ा अपने करियर और इस सीजन का पहला शतक

ईशान किशन
IPL 2025 का दूसरा मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका ये फैसला अभी तक पूरी तरह गलत साबित होता हुआ नजर आया है। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने इस मैच में अब तक राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। वहीं ईशान किशन, जो पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, उन्होंने इस मैच में शानदार पारी खेलकर अपने आलोचकों को चुप करा दिया है।
ईशान किशन का शानदार शतक
हैदराबाद के ओपनर्स ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। जैसे ही अभिषेक शर्मा आउट हुए तो ईशान किशन नंबर 3 पर बैटिंग करने के लिए उतरे। उन्होंने आते ही आक्रामक शॉट्स खेलना शुरू किया और राजस्थान के सभी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। उन्होंने 25 गेंदों अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं फिफ्टी लगाने के बाद भी ईशान किशन ने पांचवें गियर में बैटिंग की। उन्होंने 45 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक है। उनकी इस शतकीय पारी के बदौलत SRH स्कोरबोर्ड पर बड़ा टोटल लगाने में कामयाब रही। ईशान किशन 47 गेंदों में 106 रन बनाकर नाबाद लौटे। अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए।
ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने खेली अच्छी पारी
ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने इस मैच में SRH के लिए पारी का आगाज किया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 3.1 ओवर में 45 रन जोड़े। अभिषेक 11 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 24 रन बनाए। वहीं उसके बाद ट्रैविस हेड ने 31 गेंदों में 67 रन बनाए। इन दोनों ने जो टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई थी उसे ईशान किशन, नीतीश रेड्डी और हेनरिक क्लासेन ने भी जारी रखा। राजस्थान के सभी गेंदबाज इस मैच में अपनी लाइन-लेंथ से भटके हुए नजर आए। जोफ्रा आर्चर जिनसे राजस्थान की टीम को काफी उम्मीदें थी। वो RR के सबसे महंगे गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 76 रन लुटाए।
यह भी पढ़ें
DC vs LSG: कैसा है दोनों टीमों का हेड टू रिकॉर्ड, IPL में अब तक किसका पलड़ा है भारी, जानें यहां