मध्यप्रदेश

Investigation of Gwalior police stations at midnight | आधी रात ग्वालियर के थानों की जांच: पड़ाव में व्यवस्थित रिकॉर्ड और साफ-सफाई पर मिला इनाम; पिछोर में एसएसपी ने लगाई फटकार – Gwalior News


आईजी ग्वालियर पड़ाव थाना में निरीक्षण करते हुए।

ग्वालियर में आधी रात को आईजी ग्वालियर जोन अरविंद सक्सेना ने पड़ाव थाने का औचक निरीक्षण किया। अचानक आईजी को सामने देखकर हेड कॉन्स्टेबल पहले घबराए, लेकिन तुरंत एक्टिव हो गए। हेड कॉन्स्टेबल के खड़े होते ही आईजी उसकी सीट पर बैठ गए और जानकारी लेना शुरू कर

.

रात्रि गश्त पर निकले थाना प्रभारी को जब निरीक्षण की खबर मिली, तो वह भी अपने स्टाफ के साथ थाने पहुंच गए। थाने का रख-रखाव, रिकॉर्ड और मालखाना व्यवस्थित देखकर आईजी ने सराहना की और थाना प्रभारी सहित चार अन्य पुलिसकर्मियों को एक-एक हजार रुपए का नकद इनाम दिया। वहीं, पिछोर पहुंचे एसएसपी धर्मवीर सिंह को रिकॉर्ड अव्यवस्थित मिला, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई।

पड़ाव में आईजी संतुष्ट, पिछोर में एसएसपी ने लगाई फटकार

शनिवार और रविवार की रात करीब 12:30 बजे आईजी अरविंद सक्सेना औचक निरीक्षण के लिए पड़ाव थाने पहुंचे। वहां उन्होंने हेड कॉन्स्टेबल मुहर्रिर रामभुवन सिंह और मुंशी धीरज सिंह से जानकारी ली और रिकॉर्ड की जांच की, जो पूरी तरह व्यवस्थित मिला।

इन दिनों पुलिस अफसर, पुलिस महानिदेशक के आदेश का पालन करते हुए अपने-अपने अधीनस्थ थानों का निरीक्षण कर रहे हैं और वहां के कामकाज की समीक्षा कर रहे हैं। इसी क्रम में ग्वालियर के पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह डबरा सर्कल के पिछोर थाने पहुंचे।

आधी रात के वक्त एसएसपी धर्मवीर सिंह ने जब निरीक्षण किया, तो देहात के थानों में अक्सर दिखने वाला ही नजारा सामने आया। रिकॉर्ड पूरी तरह व्यवस्थित नहीं था, संतरी सुस्ती में था और मालखाने का हिसाब-किताब भी व्यवस्थित नहीं था। इस पर पुलिस कप्तान ने थाना स्टाफ को सख्त हिदायत दी कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आदेश दिया कि 15 दिनों के भीतर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जानी चाहिए।

थाना प्रभारी ने पेश की अपराध संबंधी रिपोर्ट

आईजी के थाने के औचक निरीक्षण की खबर मिलते ही रात्रि गश्त पर निकले थाना प्रभारी आलोक परिहार भी थाने पहुंच गए और उन्होंने आईजी को अपराध संबंधी रिपोर्ट समेत अन्य जानकारी दी। इस पर आईजी ने उन्हें एक हजार रुपए का नकद इनाम दिया।

इसके बाद, आईजी ने थाने के मुंशी से इस साल हुई चोरियों का रिकॉर्ड मांगा। मुंशी ने महज एक मिनट में पूरा रिकॉर्ड प्रस्तुत कर दिया। इसके अलावा, जब आईजी ने माइक्रो बीट में पदस्थ आरक्षक भारत सिंह और अंकित शर्मा से बीट की जानकारी मांगी, तो दोनों ने विस्तृत जानकारी दी। उनके उत्तरों से संतुष्ट होकर आईजी ने थाना प्रभारी, एएसआई रामभुवन, आरक्षक धीरज, अंकित और भारत सिंह को भी एक-एक हजार रुपए का नकद इनाम दिया।

थाने की साफ-सफाई से खुश हुए आईजी

जानकारी चेक करने के बाद आईजी मालखाना, हवालात और थाने में साफ-सफाई का निरीक्षण किया, जिससे वह संतुष्ट नजर आए और इसका श्रेय पूरे थाने को दिया। सभी के प्रयास से थाना साफ-सफाई बेहतर है और गंदगी नहीं है। आईजी ने कहा साफ सुथरा मिला थाना जानकारी देते हुए आईजी अरविंद सक्सेना ने बताया कि उन्होंने पड़ाव थाने का रात में निरीक्षण किया है। वहां पर पूरा रिकॉर्ड व्यवस्थित था और साफ-सफाई भी अच्छी मिली। जरायम के रखरखाव के साथ ही पूरा रिकॉर्ड व्यवस्थित मिलने पर थाना प्रभारी सहित पांच को एक-एक हजार रुपए का इनाम दिया है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!