अजब गजब

इस वक्‍त दुन‍िया का सबसे धनी शख्‍स कौन है? – Richest person in the World Right Now according to forbes in hindi – Hindi news, Business news

Last Updated:

स्‍टॉक मार्केट में उतार चढ़ाव और कारोबार के आधार पर फोर्ब्‍स हर 5 म‍िनट में अरबपत‍ि‍यों की ल‍िस्‍ट बनाता है. आइये देखते हैं फोर्ब्‍स के अनुसार इस वक्‍त सबसे अमीर व्‍यक्‍त‍ि कौन है.

दुन‍िया का सबसे अमीर शख्‍स कौन है अभी

हाइलाइट्स

  • एलन मस्क 327.3 बिलियन डॉलर के साथ सबसे धनी व्यक्ति हैं.
  • जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 211.7 बिलियन डॉलर है.
  • मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ 202.0 बिलियन डॉलर है.

Richest person in the World Right Now: फोर्ब्स की रियल-टाइम बिलियनेयर्स रैंकिंग दुनिया के सबसे अमीर लोगों के हर द‍िन के उतार-चढ़ाव को ट्रैक करती है. संपत्ति-ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म फोर्ब्स, अरबपतियों की नेटवर्थ और रैंकिंग पर लगातार अपडेट देता है. स्टॉक मार्केट खुलते ही हर अरबपत‍ि की सार्वजनिक होल्डिंग्स का मूल्य हर 5 मिनट में अपडेट किया जाता है. जिन लोगों की किस्मत निजी कंपनियों से काफी हद तक जुड़ी हुई है, उनकी नेटवर्थ दिन में एक बार अपडेट की जाती है.

रोजाना शेयर मार्केट और अन्‍य कारोबार के आधार पर फोर्ब्‍स 5 व‍िनर और 5 लूजर्स की लिस्‍ट जारी करता है. आइये देखते हैं फोर्ब्‍स की आज की लिस्‍ट में कौन से अरबपत‍ि व‍िनर ल‍िस्‍ट में हैं और कौन से 5 लूजर्स की ल‍िस्‍ट में हैं.

आज के 5 व‍िनर
एलोन मस्क – $5.9 ब‍िल‍ियन
लैरी एलिसन – $3.7 ब‍िल‍ियन
लेरी पेज – $2.7 ब‍िल‍ियन
सर्गेई ब्रिन – $2.5 ब‍िल‍ियन
जेफ बेजोस – $2.5 ब‍िल‍ियन

आज के 5 लूजर्स
डेनियल गिल्बर्ट – $506 म‍िल‍ियन
डिंग शिजोंग – $507 म‍िल‍ियन
झोंग शानशान – $657 म‍िल‍ियन
चेन तियान्शी – $683 म‍िल‍ियन
मा हुआतेंग – $1.4 ब‍िल‍ियन

अभी दुन‍िया में सबसे अमीर कौन?
1. एलन मस्‍क

एलन मस्क वर्तमान में 327.3 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति हैं.

2. जेफ बेजोस
जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 211.7 बिलियन डॉलर है. वो Amazon के फाउंडर हैं.

3. मार्क जुकरबर्ग
202.0 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ, मेटा प्लेटफॉर्म के माल‍िक मार्क जुकरबर्ग हैं. मेटा को पहले फेसबुक के नाम से जाना जाता था. इंस्टाग्राम और वॉट्सएप भी इसी का ह‍िस्‍सा हैं.

4. लैरी एलिसन
ओरेकल कॉर्पोरेशन के सह-संस्थापक लैरी एलिसन की कुल संपत्ति 187.6 बिलियन डॉलर है. ओरेकल, डेटाबेस सॉफ्टवेयर और क्लाउड सॉल्‍यूशन में काम करता है.

5. बर्नार्ड अर्नाल्ट
173.0 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ रखने वाले बर्नार्ड अर्नाल्ट लग्जरी गुड्स सेक्टर के दिग्गज हैं. LVMH के चेयरमैन और सीईओ के तौर पर अर्नाल्ट ने इसे दुनिया के सबसे बड़े लग्जरी समूह में बदल दिया है.

6. वॉरेन बफेट
ओरेकल ऑफ ओमाहा के रूप में जाने जाने वाले वॉरेन बफेट की कुल संपत्ति 164.2 बिलियन डॉलर है. बर्कशायर हैथवे के अध्यक्ष और सीईओ के रूप में, बफेट की निवेश कौशलता पौराणिक है.

7. लैरी पेज
लैरी पेज, जिनकी कुल संपत्ति 136.8 बिलियन डॉलर है, अल्फाबेट इंक. की सफलता के पीछे एक प्रमुख वास्तुकार हैं. Google के सह-संस्थापक के रूप में, पेज की दूरदर्शिता ने इसे सर्च इंजन और डिजिटल विज्ञापन में एक प्रमुख शक्ति में बदल दिया है.

8. सर्गेई ब्रिन
$131.0 बिलियन की कुल संपत्ति वाले सर्गेई ब्रिन ने Google से जुडे हैं.

9. स्टीव बाल्मर
$116.8 बिलियन की कुल संपत्ति वाले स्टीव बाल्मर Microsoft में अपने गतिशील नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं.

10. अमानसियो ओर्टेगा
इनकी कुल संपत्‍त‍ि $116.6 ब‍िल‍ियन है. वर्तमान में ये दुन‍िया के 10वें सबसे अमीर व्‍यक्‍ति‍ हैं. अमास‍ियो ओर्टेगा की कमाई सबसे बडा स्रोत ZARA है.

homebusiness

इस वक्‍त दुन‍िया का सबसे धनी शख्‍स कौन है? हर द‍िन बदल जाती है Forbes की List


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!