Reserve one seat of the district for SC in delimitation | परिसीमन में जिले की एक सीट एससी रिजर्व करें: शाजापुर में भीम आर्मी ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन; मांग नहीं मानने पर बंद की चेतावनी – shajapur (MP) News

शाजापुर में रविवार को शहीद भगत सिंह की पुण्यतिथि पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और उसके बाद तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया।
.
ट्रैफिक पॉइंट पर आयोजित सभा में भीम आर्मी के सुनील अस्तेय ने अपनी मांगें रखीं। उन्होंने कहा कि शाजापुर जिले में अनुसूचित जाति की आबादी बड़ी है, लेकिन जिले की तीनों विधानसभा सीटें – शाजापुर, शुजालपुर और कालापीपल में से कोई भी एससी के लिए आरक्षित नहीं है।
भीम आर्मी ने इस मुद्दे को लेकर अभियान शुरू किया है। वे भारत निर्वाचन आयोग, परिसीमन आयोग और अनुसूचित जाति आयोग को ज्ञापन दे चुके हैं। उनकी मांग है कि नए परिसीमन में जिले की एक सीट एससी के लिए आरक्षित की जाए।
संगठन ने तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें पातोली गांव में संत रविदास की प्रतिमा की पुनर्स्थापना की मांग की गई। साथ ही मांगलिक भवन के लिए भूमि आवंटन, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती की समस्या और विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति समय पर जारी करने की मांग भी रखी गई।
कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो शाजापुर बंद का आह्वान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एडवोकेट चंद्रशेखर के माध्यम से यह मुद्दा संसद में भी उठाया जाएगा।
तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए भीम आर्मी के सदस्य।
Source link