Mp News Vidhansabha Speaker Girish Gautam Raging On Pathan Film, Said- Shahrukh Should Sit And Show The Film – Pathan Controversy: भड़के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, बोले- शाहरुख खान अपनी बेटी के साथ फिल्म बैठकर दिखाएं

गिरीश गौतम (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने पठान फिल्म को बैन करने का समर्थन किया। गौतम ने गृहमंत्री के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि सवाल किया कि शाहरुख खान अपनी बेटी के साथ बैठक फिल्म देखकर दिखाएं।
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम बोले, मैं गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र के बयान का समर्थन करता हूं। आखिरकार एक ही धर्म को टारगेट क्यों किया जाता है? उनमें हिम्मत है तो पैगंबर पर पिक्चर बनाकर हरे रंग के कपड़े का इस्तेमाल करके दिखाएं। इस पर तो पूरी दुनिया में खून खराबा हो जाएगा। गौतम ने कहा कि कनाडा में पैगंबर के खिलाफ कुछ हो गया तो मुंबई जल गई। अभी हिजाब का सवाल आया तो वही लोग जवाब दे रहे हैं कि यह तो इरान का मसला है। हमसे कोई लेना देना नहीं है। गौतम ने कहा कि जब कनाडा की घटना पर मतलब था, लेकिन जब हिजाब के खिलाफ हमारी लड़कियां खड़ी हो गईं कि हिजाब हम नहीं पहनेंगे तो उसे इरान का मसला बता रहे हैं। इससे साफ है कि गलत काम करना है तो अपने आप को दुनिया के साथ बता दो और कोई अच्छी पहल करें तो उसे दुनिया का मसला बता दो, यह नहीं चलेगा।
‘हम ज्यादा सहिष्णु हैं’
गौतम ने कहा कि सनातनी लोग भी अब जागरूक हो गए है। हां, आक्रामक और हिंसात्मक नहीं हैं। इससे लगता है कि हम ज्यादा सहिष्णु हैं। गौतम ने कहा कि इस मुद्दे पर कश्मीर फाइल पर सवाल उठाने वाले कहां हैं। गौतम ने कहा कि पीले रंग हमारे राष्ट्र के गौरव का चिन्ह है। हमारे धर्म में पीले का बहुत महत्व है। पीले रंग को ही बेशर्म रंग बताया जा रहा है। हरे को कह देते। सफेद को कह देते। हरे का सम्मान हो और पीले का अपमान हो यह ठीक नहीं है। अब कहते है कि सिनेमा किसके लिए बनाते हैं तो जो फिल्म तुम बना रहे हो, उसे अपनी बेटी के साथ बैठ करके देखो, जिसे समाज में परोसने का काम कर रहे हैं। उसे अपनी बेटी के साथ नहीं देख सकते। फिर बचाव यह कहकर करते हो कि उससे हजारों लोगों की रोजी-रोटी जुड़ी है। इस आधार पर हम अपने धर्म का अपमान थोड़े ही होने देंगे।
बता दें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म पठाने को लेकर हिंदू संगठनों के साथ ही मुस्लिम संगठन भी विरोध कर रहे हैं। फिल्म को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है। इसे बैन करने की मांग उठ रही है। पठान फिल्म का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज हुआ है। इस गाने में फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग के कपड़े पहन रखे हैं। इसका देश भर में विरोध हो रहा है। गाने के कुछ दृश्यों को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म के निर्देशक से आपत्तिजनक सीन हटाने को कहा है। गृहमंत्री ने साफ कहा है कि ऐसा नहीं करने पर फिल्म के रिलीज की इजाजत देने पर विचार किया जाएगा।