सिपाही ने पत्नी से फोन कराकर उसके आशिक को बुलाया, फिर दो की गला रेत कर की हत्या, लखनऊ डबल मर्डर के आरोपी गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी में हुए डबल मर्डर के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी सिपाही महेंद्र कुमार और उसकी पत्नी दीपिका को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों ने मिलकर मनोज और रोहित की गला काटकर हत्या की थी।
प्रेम-प्रसंग के चलते की गई हत्या
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि सिपाही महेंद्र कुमार ने पत्नी से फोन कराकर मनोज को बुलवाया था। आरोपी सिपाही महेंद्र कुमार और उसकी पत्नी ने हत्या के साजिश की बात कबूल की है। इस डबल मर्डर की वजह सिपाही की पत्नी का मनोज के साथ प्रेम-प्रसंग का मामला होना था।
गांव के बाहर मिले थे दो लोगों के शव
बता दें कि लखनऊ के एक गांव के बाहर दो लोगों के शव मिले थे। इन दोनों की गला रेत कर हत्या किए जाने की आशंका थी। शुरुआती जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (डीसीपी)-पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा, ‘काकोरी थाने को शुक्रवार रात करीब सवा 10 बजे पनखेड़ा गांव के बाहर दो लोगों के शव मिलने की सूचना मिली।’
दोनों मृतकों की हुई थी पहचान
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘मृतकों की पहचान मनोज (25) और रोहित (26) के रूप में की गई है जो पनखेड़ा गांव के निवासी थे। इन दोनों की हत्या किसी तेज धारदार हथियार से उनका गला रेता गया था।’
गांव में तैनात किया गया था भारी पुलिस बल
इसके साथ ही पुलिस ने कहा कि मनोज और रोहित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। शव मिलने के तुरंत बाद कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था।