ग्रामीणों के साथ हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना | Activists of Hindu Jagran Manch staged a sit-in with the villagers

सीधी31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम पहाड़ी में 12 मार्च को मंदिर से भगवान राम और माता सीता की अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गई। इसको लेकर शुक्रवार को हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष पुनीत मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। लोगों ने पहाड़ी बाजार के मुख्यमार्ग पर चक्काजाम किया।
हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष पुनीतमणि त्रिपाठी के द्वारा चुरहट एसडीओपी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अक्टूबर में हनुमान जी की दो मूर्तियों को खंडित करने का मामला अभी तक नहीं सुलझ पाया है। भगवान की मूर्ति चोरी हो गई हैं। बदमाशों को तत्काल पकड़ा जाए। जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, अन्यथा हम और बड़ा आंदोलन करेंगे।
2 थानों की पुलिस पहुंची
किसी भी प्रकार की शांति भंग ना हो इसके लिए चुरहट एसडीओपी विवेक कुमार गौतम के नेतृत्व में थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक अशोक पांडेय थाना प्रभारी कमर्जी उप निरीक्षक भूपेश कुमार बैश एवं चौकी प्रभारी सिहावल फूलचंद बागरी पूरे दलबल के साथ उपस्थित रहे।
इनका कहना है
हिंदू जागरण मंच के द्वारा विगत दिनों ग्राम पहाड़ी में मूर्ति चोरी मामले में चक्का जाम धरना प्रदर्शन किया गया। इस चोरी का खुलासा करने के लिए टीम गठित कर दी गई है। विवेचना जारी है जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
– विवेक कुमार गौतम, एसडीओपी चुरहट।
Source link