स्पोर्ट्स/फिल्मी

SL vs PAK: सरफराज अहमद सिर में गेंद लगने से हुए बाहर, मैच के बीच टीम में हुआ बदलाव | SL vs PAK: Rizwan comes in as concussion substitute for Sarfaraz Ahmed

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News


SL
vs
PAK
:
श्रीलंका
के
खिलाफ
दूसरे
टेस्ट
मैच
के
तीसरे
दिन
के
खेल
में
पाकिस्तानी
टीम
के
लिए
काफी
कुछ
घटित
हुआ।
खिलाड़ियों
के
शतक
और
दोहरे
शतक
के
अलावा
सब्सटीट्यूट
भी
देखने
को
मिला।
सरफराज
अहमद
की
जगह
मोहम्मद
रिजवान
को
टीम
में
शामिल
किया
गया।

पाकिस्तानी
टीम
की
बैटिंग
के
दौरान
सरफराज
को
असिता
फर्नान्डो
की
एक
बाउंसर
सिर
में
लग
गई।
इसके
बाद
कॉन्कशन
के
कारण
उनको
रिटायर्ड
हर्ट
होकर
मैदान
से
बाहर
जाना
पड़ा।
वह
14
रन
के
निजी
स्कोर
पर
खेल
रहे
थे।
उनकी
जगह
रिजवान
को
शामिल
किया
गया।
एक
विकेटकीपर
गया,
इस
वजह
से
दूसरा
कीपर
शामिल
किया
गया।

sarfaraz ahmed

दोपहर
के
सेशन
में
अपनी
पहली
गेंद
खेल
रहे
सरफराज
बाउंसर
को
छोड़ने
के
प्रयास
में
चोट
खा
बैठे।
इसके
बाद
उनको
वापस
जाना
पड़ा।
चोट
के
बाद
वह
सहज
नहीं
थे
और
फिजियो
ने
आकर
उनको
मैदान
से
बाहर
लेकर
जाने
की
सलाह
दी,
इसे
टीम
मैनेजमेंट
ने
मान
लिया।

चायकाल
का
समय
समाप्त
होने
के
बाद
पाकिस्तान
की
तरफ
से
यह
घोषणा
कर
दी
गई
कि
सरफराज
की
जगह
टीम
में
मोहम्मद
रिजवान
को
शामिल
किया
जाता
है।
इस
तरह
पाक
टीम
में
कॉन्कशन
सब्सटीट्यूट
शामिल
किया
गया।
पाकिस्तान
की
स्थिति
मैच
में
काफी
अच्छी
है।

यशस्वी जायसवाल ने हासिल की करियर की बेस्ट रैंकिंग, सिराज ने लगाई छलांग और पाकिस्तान का दबदबायशस्वी
जायसवाल
ने
हासिल
की
करियर
की
बेस्ट
रैंकिंग,
सिराज
ने
लगाई
छलांग
और
पाकिस्तान
का
दबदबा

ओपनर
बल्लेबाज
अब्दुल्लाह
शफीक
ने
धमाकेदार
बल्लेबाजी
का
प्रदर्शन
करते
हुए
दोहरा
शतक
जमा
दिया।
उनके
बाद
आगा
सलमान
के
बल्ले
से
भी
तूफानी
शतकीय
पारी
देखने
को
मिली।
वह
148
गेंदों
में
132
रन
बनाकर
नाबाद
लौटे।
रिज़वान
ने
भी
61
गेंदों
का
सामना
करते
हुए
नाबाद
37
रन
बनाए।

पाकिस्तानी
टीम
ने
तीसरे
दिन
का
खेल
समाप्त
होने
तक
5
विकेट
पर
563
रनों
का
बड़ा
स्कोर
खड़ा
कर
दिया।
पाकिस्तान
के
पास
कुल
397
रनों
की
बढ़त
है
और
श्रीलंका
के
लिए
परेशानी
खड़ी
हुई
है।
श्रीलंकाई
टीम
को
शायद
अब
हार
से
बारिश
ही
बचा
सकती
है।

English summary

SL vs PAK: Rizwan comes in as concussion substitute for Sarfaraz Ahmed


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!