Principal District and Sessions Judge inspected the jail | प्रधान जिला-सत्र न्यायधीश ने जेल का जायजा लिया: महिला कैदियों के बच्चों से बात की, स्कूल भी देखा – Bhopal News

भोपाल के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश मनोज कुमार श्रीवास्तव ने जेल निरीक्षण किया। उन्होंने बंदियों से मुलाकात कर जेल की व्यवस्थाओं के संबंध में बात की। जेल के किचन को देखा और खाने की गुणवत्ता देखी।
.
न्यायधीश ने जेल के अस्पताल का दौरा करते हुए इलाज करा रहे कैदियों से बात कर जेल में मिलने वाले उपचार के संबंध में बात की। कैदियों से उनकी बीमारी के संबंध में बात की। इस दौरान वह जेल में चल रहे आर्ट ऑफ लिविंग कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश मनोज कुमार श्रीवास्तव ने सेंट्रल जेल परिसर में पौधारोपण भी किया।
महिला बंदी वार्ड का भी निरीक्षण किया
न्यायधीश ने सेंट्रल जेल में स्थित महिला बंदी वार्ड का भी निरीक्षण किया और तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां महिला कैदियों के बच्चों के लिए संचालित स्कूल को भी देखा और बंदियों के बच्चों से बातचीत की।
Source link