Morena News:कॉलेज के छात्र शौक पूरे करने गैंग बनाकर हाईवे पर करते थे लूटपाट, पुलिस ने सात आरोपियों को पकड़ा – Morena News: College Students Used To Loot On The Highway By Forming Gangs Police Arrested 7

हाईवे पर लूटपाट करने वाले सात गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरैना पुलिस ने सात लुटेरों को गिरफ्तार कर कॉलेज के छात्रों की गैंग का पर्दाफाश किया है। हालांकि गैंग का एक सदस्य अभी फरार है। पकड़े गए सभी बदमाश श्रीराम कॉलेज के छात्र बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार कॉलेज के छात्रों की गैंग ने बीते 30 मई को नेशनल हाईवे पर ग्वालियर के एक दवा कारोबारी के मुनीम के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों के कब्जे से लूट का माल भी बरामद कर लिया है। छात्रों की गैंग ने अपने शौक पूरे करने के लिए हाईवे पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि बीते 30 मई को ग्वालियर निवासी विनीत केसवानी ने नूराबाद थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई थी। विनीत ने बताया कि, वह पेशे से दवा कारोबारी है। उसकी हुजरात पुल के पास दवाइयों की दुकान है। यहां से वो थोक भाव में दवा सप्लाई करता है। मुरैना में उसकी सप्लाई अम्बाह-पोरसा के मेडिकल स्टोर्स में होती है। वे एमआर अमित चेलानी के साथ बाइक पर सवार होकर अम्बाह-पोरसा के मेडिकल स्टोर्स संचालक से वसूली करने के लिए आए थे। वसूली करने के बाद वह बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे। मुरैना शहर को क्रॉस करते ही नेशनल हाईवे-44 पर दो बाइकों पर सवार होकर आए आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश उनके पीछे लग गए। बदमाशों ने बराबर में अपनी बाइक लगाते हुए उनको रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने अपनी बाइक की रफ्तार तेज कर दी। इसके बाद बदमाशों ने फोन करके आगे खड़े अपने साथियों को सूचित कर दिया। जैसे ही उनकी बाइक करुआ कट के पास पहुंची दो नकाबपोश बदमाश बीच सड़क पर बुलेट बाइक लगाकर पिस्टल तानकर खड़े थे। उन्होंने जैसे ही बाइक रोकी, बदमाशों ने गन पॉइंट पर लेकर लात-घूसों से उनकी जमकर मारपीट की। इसके बाद बदमाश उसके हाथ से रुपयों से भरा बैग लूटकर ले गए। बैग में 1 लाख 10 हजार नगदी के साथ कुछ चैक रखे हुए थे।
पुलिस ने इस घटना को चुनौती के रूप में लेते हुए तत्काल बदमाशों की घेराबंदी करवाई। पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाश बुलेट बाइक सड़क किनारे पटककर भाग गए। पुलिस ने बुलेट बाइक के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की थी। इस काम के लिए नूराबाद थाने के साथ माता बसैया और अम्बाह थाना पुलिस सहित सायबर टीम को लगाया गया। पुलिस ने पड़ताल करने के बाद सात बदमाशों को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया है। एक फरार आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि वे सभी श्रीराम कॉलेज के छात्र हैं। अपने शौक पूरे करने के लिए आठ छात्रों ने मिलकर एक गैंग बनाई और हाईवे पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाशों के नाम अमरदीप तोमर, रॉकी तोमर, समीर जाटव, अमित तोमर, राहुल तोमर, जयराम तोमर,प्रदीप तोमर और रौनक तोमर हैं। पुलिस के अनुसार रौनक तोमर अम्बाह के निर्दलीय पार्षद विक्रम सिंह तोमर का बेटा है, लेकिन अब विक्रम भाजपा में शामिल हो गया है। गैंग का मास्टर माइंड अमरदीप तोमर है। उसने ही लूट की वारदात का तानाबाना बुना था। पुलिस ने उनके कब्जे से लूट की रकम के साथ वारदात में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकल, पिस्टल व एक कट्टा भी बरामद किया है।
Source link