पाकिस्तान टीम को BCCI ने दिया बड़ा झटका, वर्ल्ड कप 2023 के लिए की गई मांग ठुकराई | no venue change for Pakistan cricket team in world cup BCCI and ICC took decision reports

Cricket
oi-Naveen Sharma
वर्ल्ड
कप
मैचों
के
वेन्यू
को
लेकर
पाकिस्तान
क्रिकेट
बोर्ड
ने
आपत्ति
जताई
थी।
पीसीबी
ने
कुछ
वेन्यु
बदलने
के
लिए
कहा
था
लेकिन
अब
उसे
झटका
लगा
है।
पाकिस्तान
क्रिकेट
बोर्ड
ने
आईसीसी
के
समक्ष
मुद्दा
उठाया
था
लेकिन
इस
पर
कुछ
नहीं
हुआ।
आईसीसी
ने
बात
नहीं
मानी।
क्रिकबज
की
रिपोर्ट
के
अनुसार
अक्टूबर-नवम्बर
में
होने
वाले
वनडे
वर्ल्ड
कप
में
पाकिस्तान
के
मैचों
के
वेन्यू
बदलने
के
लिए
पीसीबी
ने
आग्रह
किया
था।
इसे
स्वीकार
नहीं
किया
गया
है।
आईसीसी
और
बीसीसीआई
ने
पीसीबी
की
मांग
ठुकरा
दी
है।
बीसीसीआई
और
आईसीसी
ने
20
जून
को
बैठक
के
बाद
फैसला
लिया
और
पीसीबी
को
बता
दिया।

चेन्नई
और
बेंगलुरु
में
होने
वाले
मैचों
का
वेन्यू
बदलने
के
लिए
कहा
गया
था।
चेन्नई
में
पाकिस्तान
को
अफगानिस्तान
के
खिलाफ
खेलना
है
और
बेंगलुरु
में
ऑस्ट्रेलिया
से
मुकाबला
होना
है।
ड्राफ्ट
के
अनुसार
इस
तरह
का
कार्यक्रम
है।
टूर्नामेंट
में
भाग
लेने
वाले
देशों
के
साथ
ड्राफ्ट
शेयर
करने
के
बाद
पीसीबी
की
तरफ
से
यह
मांग
सामने
आई
है।
भारतीय
टीम
ने
किया
धमाकेदार
प्रदर्शन,
बांग्लादेश
को
फाइनल
में
हराकर
जीता
एशिया
कप
गौरतलब
है
कि
टूर्नामेंट
में
वेन्यू
चुनने
का
अधिकार
होस्ट
देश
को
होता
है
और
बीसीसीआई
के
पास
यह
अधिकार
है।
बोर्ड
ने
साफ़
तौर
पर
कहा
है
कि
इस
समय
वेन्यू
बदलने
का
कोई
कारण
नज़र
नहीं
आता।
इस
तरह
पाकिस्तान
क्रिकेट
बोर्ड
को
एक
बड़ा
झटका
लगा
है।
उल्लेखनीय
है
कि
वेन्यू
बदलने
का
अधिकार
होस्ट
देश
के
पास
होता
है
और
आईसीसी
की
मंजूरी
भी
जरूरी
होती
है।
वेन्यू
सुरक्षा
कारणों
से
ही
बदले
जा
सकते
हैं।
अगर
कोई
मैदान
सुरक्षा
की
दृष्टि
से
उपयुक्त
नहीं
होता
है,
तो
वेन्यू
बदला
जा
सकता
है।
पाकिस्तान
के
मैचों
में
ऐसा
कुछ
भी
नहीं
है।
इससे
पहले
साल
2016
में
भारत
और
पाकिस्तान
के
बीच
टी20
वर्ल्ड
कप
में
वेन्यू
बदला
गया
था।
यह
मैच
धर्मशाला
में
आयोजित
होना
था।
इसे
बाद
में
कोलकाता
शिफ्ट
कर
दिया
गया।
अब
पीसीबी
की
मांग
बिना
मतलब
वाली
नज़र
आती
है।
हर
मामले
में
अड़ंगा
लगाने
जैसी
हरकत
पीसीबी
की
तरफ
से
की
जा
रही
है।
English summary
no venue change for Pakistan cricket team in world cup BCCI and ICC took decision reports
Source link