देश/विदेश

RCA Elections: तेज होने लगी हलचल, फिर हो सकती है बाड़ाबंदी! पढ़ें चुनाव का पूरा अपडेट

हाइलाइट्स

जिला संघ पदाधिकारियों की योग्यताओं समेत कुल 16 आपत्तियों को दर्ज किया गया
पिछली बार नांदू ग्रुप की ओर से चुनाव अधिकारी को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी

जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव (RCA Election) को लेकर एक बार फिर मतदाताओं की बाड़ेबंदी की चर्चाएं शुरू हो गई है. आरसीए के चुनाव में मतदाता सूची (Voter List) पर की आपत्तियों पर संबंधित जिला संघों ने अपने जवाब पेश कर दिए है. अब मुख्य चुनाव अधिकारी (Chief Election Officer) आपत्तियों पर ऑनलाइन ही सुनवाई करेंगे. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के चुनाव अधिकारी सुनील अरोड़ा और सहायक चुनाव अधिकारी टी आर मीणा के निर्देशन में चुनाव की प्रक्रिया संचालित की जा रही है.

चुनाव में मतदाता सूची पर आपत्तियां मांगी गई थीं, जिसके तहत विभिन्न जिला संघों ने 16 आपत्तियां दर्ज कराई हैं. इनमें जिला संघ पदाधिकारियों की योग्यताओं को लेकर भी आपत्तियां दी गई हैं. जिनके लिए संबंधित जिला संघ के सचिवों ने इन आपत्तियों के जवाब आरसीए के चुनाव कार्यालय को पेश कर दिए हैं. अब दो दिनों तक ऑब्जेक्शन पर चुनाव अधिकारी सुनवाई करेंगे.

वैभव गहलोत फिर अध्यक्ष पद के दावेदार
मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील अरोड़ा इस समय राजस्थान से बाहर हैं. लिहाजा वे सुनवाई के लिए ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे. सुनवाई के बाद 19 दिसंबर को फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी जाएगी. चुनाव में 20 दिसंबर को नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे. चुनाव में इस बार भी वैभव गहलोत अध्यक्ष पद के लिए और उनके खिलाफ चुनाव में दूसरे ग्रुप से भी नामांकन दाखिल किए जाने की तैयारियां की जा रही है.

आपके शहर से (जयपुर)

एक-दो दिन में बाड़ाबंदी की तैयारियां
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत के चुनाव लड़ने के चलते इस बार मतदाताओं की बाड़ाबंदी की चर्चाएं भी तेज है. क्योंकि आरसीए के चुनाव के लिए पहले भी दिल्ली रोड स्थित एक निजी होटल में जिला संघ सचिव यानी मतदाताओं की बाड़ाबंदी की गई थी. जो इस बार भी 1 या 2 दिन में फिर से कराई जाने की चर्चाएं हैं. दूसरी तरफ चुनाव अधिकारी टी आर मीणा का कहना है कि चुनाव पूरी तरह निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ कराए जाएंगे, उन्होंने बताया कि जिला संघ की मतदाता सूची पर आपत्तियां ली जा चुकी हैं. उन पर जवाब भी मांगे जा चुके हैं. इन आपत्तियों पर अब सुनवाई का 2 दिन का समय होगा. इसके बाद फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी जाएगी.

पिछली बार हाईकोर्ट ने लगाई थी चुनाव पर रोक
आरसीए के चुनाव को लेकर जहां वैभव गहलोत ग्रुप की ओर से पहले अध्यक्ष पद पर वैभव गहलोत, सचिव पद पर भवानी समोता को दावेदार बनाया गया था. वहीं, राजेंद्र सिंह नांदू ग्रुप की ओर से अध्यक्ष पद पर पूर्व खेल मंत्री गजेंद्र सिंह के बेटे धनंजय सिंह खींवसर और सचिव पद पर नॉमिनेशन पत्र फाइल किए थे. हालांकि पिछले चुनाव प्रक्रिया के दौरान आरएस नांदू ग्रुप की ओर से चुनाव अधिकारी को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने चुनाव रोक दिए थे.

Tags: Cricket, Jaipur news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!