Student accused Hazira police of assault | ग्वालियर में छात्रा ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप: बोली- इंसाफ नहीं मिला तो आईजी ऑफिस में सुसाइड करूंगी – Gwalior News

हजीरा थाना में शिकायत करती नाबालिग छात्रा।
ग्वालियर में एक 16 वर्षीय छात्रा ने हजीरा थाना पुलिस और टीआई पर घर में घुसकर उसके और उसकी मां के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। छात्रा ने इस संबंध में एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें उसने दावा किया कि यह सब उसके चाचा और एसपी ऑफिस में पदस्थ उसकी चा
.
वीडियो में छात्रा ने खुली चुनौती दी है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह और उसकी मां एसपी ऑफिस और आईजी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करेंगी और आत्महत्या कर लेंगी। यह वीडियो पुलिस तक भी पहुंच चुका है। बताया जा रहा है कि यह घटना 19 मार्च को हजीरा इलाके में हुई थी, जबकि वीडियो शनिवार रात को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
छात्रा के पिता और चाचा-बाबा के बीच विवाद हुआ था,जिसमें उसके बाबा और दादी घायल हो गए थे।
16 वर्षीय छात्रा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए
शहर के हजीरा इलाके में एक 16 वर्षीय छात्रा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो वायरल किया है। दरअसल, 19 मार्च को छात्रा के चाचा, बाबा और अन्य परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने उनके घर पर दबिश दी थी। बताया जा रहा है कि छात्रा के पिता और चाचा-बाबा के बीच विवाद हुआ था, जिसमें उसके बाबा और दादी घायल हो गए थे।
छात्रा की चाची एसपी ऑफिस में कर्मचारी हैं। जब घर का झगड़ा बढ़ा तो पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद हजीरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, छात्रा का पिता वहां नहीं मिला। छात्रा का आरोप है कि हजीरा थाना पुलिस और टीआई शिवमंगल सिंह सेंगर बिना महिला पुलिसकर्मियों के घर में घुसे और उसके बाल पकड़कर मारपीट की व गाली-गलौज की। जब उसकी मां उसे बचाने आईं, तो पुलिस ने उन्हें भी पीटा, जिससे उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची।
छात्रा का दावा है कि यह सब एसपी ऑफिस में पदस्थ उसकी चाची के इशारे पर किया जा रहा है। उसने चेतावनी दी है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह अपनी मां के साथ एसपी और आईजी ऑफिस का घेराव करेगी। इंसाफ नहीं मिला तो मां के साथ आईजी ऑफिस में सुसाइड करेगी। इस मामले में हजीरा थाना पुलिस ने छात्रा के आरोपों को गलत बताया है।
Source link