Initiative for road safety during Holi | होली पर सड़कों की सुरक्षा को लेकर पहल: भोपाल में डामर रोड पर होलिका दहन न करने की अपील, नागरिक विकास समिति चलाएगी जागरूकता अभियान – Bhopal News

भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की डामरीकृत सड़कों पर होलिका दहन न करने की अपील को भोपाल नागरिक विकास समिति ने समर्थन दिया है। समिति के अध्यक्ष रमेश राठौर ने कहा कि यह कदम राष्ट्रहित और समाज हित में आवश्यक है। इस समस्या को देखते हुए भोपाल नागरि
.
राठौर ने बताया कि होलिका दहन के लिए डामरीकृत सड़कों पर डंडा गाड़ने से सड़कें खराब होती हैं। होलिका दहन के दौरान आग से डामर पिघल जाता है। बारिश के मौसम में यह छोटा सा गड्ढा बड़ा रूप ले लेता है। इससे करोड़ों रुपए की सड़कें बर्बाद हो जाती हैं।
समिति अध्यक्ष ने कहा कि ये सड़कें जनता के टैक्स के पैसे से बनती हैं। लोगों की थोड़ी सी लापरवाही से इनको नुकसान पहुंचता है। विभिन्न माध्यमों से लोगों को सड़कों पर होलिका दहन न करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
Source link