MBA किया, नौकरी मिली, फिर गई… बर्गर बेचने लगा और अब कमा रहा 1.5 लाख महीना

Last Updated:
Food Business Success Story: नासिक के मंदार कर्णिक ने MBA की पढ़ाई के बाद MBA बर्गर स्टार्टअप शुरू किया और अब महीने में 1 से 1.5 लाख रुपये कमा रहे हैं.
MBA बर्गर से 1.5 लाख महीना.
हाइलाइट्स
- मंदार कर्णिक ने MBA के बाद बर्गर स्टार्टअप शुरू किया.
- कोरोना के कारण नौकरी खोने पर मंदार ने कैफे खोला.
- मंदार अब महीने में 1-1.5 लाख रुपये कमा रहे हैं.
नासिक: फूड इंडस्ट्री में करियर बनाने के उद्देश्य से देश में कई जगहों पर फूड जॉइंट्स शुरू हो गए हैं. खाने के शौकीनों को पसंद आने वाली चव और नए रंग में शुरू हुए इन स्टार्टअप्स में नासिक का भी महत्वपूर्ण योगदान है. ऐसी ही एक कहानी है नासिक के मंदार कर्णिक की, जिसने MBA की पढ़ाई पूरी करने के बाद MBA बर्गर शुरू किया. मंदार ने MBA की पढ़ाई पूरी की और नई नौकरी की तलाश में जुट गया. कई प्रयासों के बाद मंदार को एक कंपनी में नौकरी भी मिल गई, लेकिन उसी साल कोरोना महामारी के कारण मंदार की नौकरी चली गई.
ऐसे बिजनेस करने का फैसला किया
बता दें कि पहली ही नौकरी और कुछ ही महीनों में हाथ से चली गई. घर की स्थिति भी सामान्य होने के कारण घर कैसे चलेगा. इसके लिए कुछ नया विकल्प ढूंढना पड़ा. इसलिए मंदार ने नया शुरू करने का फैसला किया. इसके बाद मंदार का नौकरी करने का मन भी उचट गया. फिर से नौकरी मिली और वह भी चली गई तो क्या होगा? इस विचार से मंदार ने बिजनेस करने का फैसला किया और उसने कैफे शुरू करके बिजनेस में कदम रखा.
महीने में 1 से 1.5 लाख रुपये कमा रहे हैं
बता दें कि मंदार ने अपने करीबी दोस्तों के साथ नासिक में कैफे शुरू किया. स्थिति कठिन होने के कारण उसने सारा खर्च बैंक से लोन लेकर पूरा किया. समय के साथ उसके दोस्त ने भी यह बिजनेस छोड़ने का फैसला किया. उस समय कैफे से बाहर निकलने के बाद हाथ में पैसे नहीं होने के कारण बैंक वाले घर पर पैसे मांगने आने लगे. बैंक का पैसा चुकाने के लिए मंदार ने फिर से एक छोटी कंपनी में नौकरी की, लेकिन नौकरी में मन नहीं लगने के कारण उसने खुद का छोटा सा बिजनेस शुरू करने का फैसला किया और 2023 में MBA बर्गर की स्थापना की. आज मंदार इस माध्यम से महीने में 1 से 1.5 लाख रुपये कमा रहे हैं.
मशीन खरीदने के पैसे नहीं थे, लेकिन आज हर महीने 1.5 लाख कमाती हैं 10वीं पास सविता
लोकल 18 से बात करते हुए मंदार ने बताया कि बिजनेस शुरू करने के लिए मंदार ने कई लोगों से मदद मांगी थी. लेकिन आज उसका यह सफलता देखकर वे लोग भी वापस आ रहे हैं, जो उन्हें छोड़ गए थे. अगर आप MBA बर्गर खाना चाहते हैं तो नाशिक के निलेश सुपर मार्केट, सिरिन मेडोज, गंगापुर रोड इलाके में उसकी गाड़ी लगी रहती है. साथ ही यहां सिर्फ 30 रुपये से बर्गर मिलने के कारण भीड़ भी होती है.
Source link