Madhya Pradesh’s state minister has sympathy for the contractor, said | 9 करोड़ की लागत से बनेगा 50 बिस्तरीय अस्पताल: सोहागपुर में सिविल अस्पताल का भूमिपूजन, मंत्री ने ठेकेदार को कहा- अच्छी बिल्डिंग बनाना – narmadapuram (hoshangabad) News

राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने भूमिपूजन किया।
नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर में 9 करोड़ 19 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 50 बिस्तरीय सिविल अस्पताल की बिल्डिंग और ग्राम सोनपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए शनिवार को भूमि पूजन हुआ। शाम 6 बजे शासकीय अस्पताल सोहागपुर परिसर में भूमिपूजन कार्यक्रम में
.
मंच से मंत्री ने ठेकेदार को सीख।
‘ठेकेदार साहब हॉस्पिटल की बिल्डिंग अच्छी बनाना है’ राज्यमंत्रीपटेल ने कहा “ठेकेदार साहब हॉस्पिटल की बिल्डिंग अच्छी बनाना है। समय-समय पर विधायक से भी निरीक्षण करवा लेना। जनता से भी कहा कि ये प्रापर्टी, संपत्ति आपकी है। ठेकेदार बिल्डिंग बनाकर चले जाएंगे और हम मंत्री कब तक हैं, रहेंगे या नहीं रहेंगे, लेकिन आपको इलाज इस बिल्डिंग में ही कराना है, इसलिए आप चिंता कर लेना कि अच्छी बिल्डिंग बने।
इसलिए रोज आना, देखना कि तराई हो रही या नहीं। अच्छा मटेरियल उपयोग हो रहा या नहीं। बस परेशान मत करना। ठेकेदार को जितना सहयोग करें, उन्हें आत्मीयता से सहयोग करना। उन्हें जो दिक्कत आएं तो उसे दूर करना। कोई परेशान करें तो हमें बताना ठेकेदार साहब ठीक है ना। कभी-कभी कुछ मोबाइल कैमरा लाकर परेशान करते है। इसलिए मुझे बताना।
9 करोड़ 19 लाख रुपए की लागत से बनेगी बिल्डिंग उल्लेखनीय है कि सोहागपुर में वर्तमान में संचालित शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। जिसका उन्नयन कर उसे सिविल अस्पताल में परिवर्तित किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। 9 करोड़ 19 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 50 बिस्तरीय सिविल अस्पताल की बिल्डिंग बनेगी।
लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि अस्पताल के एक भी बिस्तर कभी भी ना भरे, सभी लोग निरोगी रहें तथा स्वस्थ रहें। उन्होंने बताया कि हमारे स्वास्थ्य सेवाओं की ताकत कोविड काल के समय भी देखी गई है। जहां हमारे स्वास्थ्य अमले ने महामारी का डट कर सामना किया था।
विधायक विजयपाल सिंह ने कहा सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 18 उप स्वास्थ्य केंद्रों की स्वीकृति दी गई है, जिससे क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक मजबूती मिलेगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सोहागपुर के विधायक विजयपाल सिंह, पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष लता पटेल, एसडीएम सोहागपुर असवन राम चिरामन, सीएमएचओ नर्मदापुरम डॉ. दिनेश देहलवार, बीएमओ सोहागपुर डॉ. संदीप केरकेट्टा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जीएस राजपूत समेत में उपस्थित रहे।
Source link