देश/विदेश

CUET UG 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस दिन तक करें अप्लाई, जानें एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम

Last Updated:

CUET UG 2025 Registration Date Extended: सीयूईटी यूजी 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. जो अभी तक इसके लिए अप्लाई नहीं किए हैं, वे सीधे इस लिंक cuet.nta.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.

CUET UG 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है.

CUET UG 2025 Registration Date Extended: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) अंडरग्रेजुएट 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. अब उम्मीदवार 24 मार्च, 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च थी, लेकिन छात्रों और अन्य हितधारकों से प्राप्त अनुरोधों के आधार पर इसे बढ़ाया गया है. इच्छुक उम्मीदवार अब 24 मार्च, 2025 को रात 11:50 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं.

उम्मीदवार जो कोई अभी तक CUET UG 2025 के लिए आवेदन नहीं किए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://cuet.nta.nic.in/ के जरिए भी सीयूईटी यूजी 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी अप्लाई कर सकते हैं.

CUET UG 2025 के लिए ऐसे करें आवेदन
CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
“नए उम्मीदवार पंजीकरण” पर क्लिक करें और लॉगिन क्रेडेंशियल बनाएं.
अपनी पर्सनल और एकेडमिक जानकारी दर्ज करें और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
अपनी रुचि के अनुसार परीक्षा विषयों का चयन करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
सभी विवरणों की दोबारा चेक करने के बाद आवेदन सबमिट करें.

CUET UG 2025 एग्जाम पैटर्न में बदलाव
इस वर्ष CUET UG पूरी तरह से कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा विषय चयन से जुड़ा एक बड़ा बदलाव किया गया है. अब छात्रों को कक्षा 12वीं के विषयों के अनुसार ही विषय चुनने की बाध्यता नहीं होगी. वे किसी भी विषय में परीक्षा दे सकते हैं, चाहे उन्होंने उसे पहले पढ़ा हो या नहीं.

विषयों की संख्या घटी
पहले 63 विषय थे, लेकिन अब केवल 37 विषय ही परीक्षा में शामिल किए गए हैं. इसमें 13 भाषाएं और 23 डोमेन-स्पेसिफिक टॉपिक्स शामिल हैं.

CUET UG 2025 मार्किंग सिस्टम
सही उत्तर के लिए 5 अंक दिए जाएंगे.
गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा (नेगेटिव मार्किंग)
भाषा विकल्प: परीक्षा अंग्रेजी समेत 12 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ें…
बेटे-बेटी को बनाना है सेना में अफसर, तो यहां दिलाएं दाखिला, ऐसे मिलता है एडमिशन
IIT Delhi से करना चाहते हैं पढ़ाई, तो बस चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स, मिल जाएगा दाखिला, आवेदन शुरू

homecareer

CUET UG 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस दिन तक करें अप्लाई


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!