Asia Cup 2023: भारत-पाक मैच पर बड़ी मुसीबत, एशिया कप से बाहर होगा पाकिस्तान! PCB को बड़ा नुकसान | Asia Cup 2023 Pakistan unlikely to take part after Hybrid Model gets rejected

Asia Cup 2023, India vs Pakistan: एशिया कप को लेकर अभी तक स्थिति कुछ स्पष्ट नहीं हो पाई है। एशिया कप का पाकिस्तान में होने अब लगभग नामुमकिन नजर आ रहा है।
Cricket
oi-Amit Kumar

India
vs
Pakistan,
Asia
Cup
2023
latest
Updates:
एशिया
कप
2023
को
लेकर
चर्चाओं
का
माहौल
गर्म
है।
एशिया
कप
में
पाकिस्तान
की
टीम
भाग
लेगी
या
नहीं,
इस
पर
भी
सस्पेंस
बरकरार
है।
पाकिस्तान
ने
साफ
कहा
था
कि
अगर
टीम
इंडिया
एशिया
कप
के
लिए
पाकिस्तान
की
मेजबानी
में
नहीं
खेलती
है
तो
वह
भारत
वर्ल्ड
कप
खेलने
नहीं
आएगी।
ऐसे
में
एशिया
कप
से
बाहर
हो
सकता
है
पाकिस्तान:
पाकिस्तान
की
टीम
एशिया
कप
से
नाम
वापस
ले
सकती
है।
पाकिस्तान
द्वारा
पेश
किए
गए
‘हाइब्रिड
मॉडल’
को
भारत
के
अलावा
एशिया
कप
में
शामिल
होने
वाली
सभी
टीमों
ने
ठुकरा
दिया
है।
भारत,
श्रीलंका,
बांग्लादेश
और
अफगानिस्तान
ने
पाकिस्तान
आकर
एशिया
कप
खेलने
पर
असहमति
जताई
है।
जिसके
बाद
पाकिस्तान
एशिया
कप
में
खेलना
मुश्किल
लग
रहा
है।
भारत
को
मिला
बाकी
देशों
का
साथ:
भारत
शुरू
से
ही
पाकिस्तान
जाकर
एशिया
कप
खेलने
का
विरोध
करता
रहा
है।
इस
मामले
में
अब
श्रीलंका,
बांग्लादेश
और
अफगानिस्तान
से
भी
भारत
को
साथ
मिल
रहा
है।
इन
सभी
देशों
ने
भी
पाकिस्तान
में
जाकर
एशिया
कप
खेलने
को
लेकर
एतराज
जताया
है।
इस
महीने
के
अंत
तक
एशियन
काउंसलिंग
ऑफ
क्रिकेट
टीमों
के
साथ
इस
पर
मीटिंग
कर
सकती
है।
पाकिस्तान
को
बड़ा
नुकसान:
एशिया
कप
से
अगर
पाकिस्तान
की
टीम
बायकोट
करती
है
तो
उसे
काफी
नुकसान
होगा।
एशिया
कप
की
मेजबानी
से
पाकिस्तान
क्रिकेट
बोर्ड
को
करोड़ों
रुपये
की
कमाई
होती।
लेकिन
टूर्नामेंट
के
उनके
देश
में
नहीं
होने
से
बोर्ड
को
नुकसान
झेलना
पड़ेगा।
इसके
अलावा
वर्ल्ड
कप
से
पहले
एशिया
कप
खिलाड़ियों
की
तैयारियों
के
लिहाज
से
भी
अहम
माना
जा
रहा
है।
WTC
Final:
विराट
कोहली
ने
टीम
इंडिया
को
चेताया,
बताया
ओवल
में
कैसी
पिच
मिलने
वाली
है
वनडे
फॉर्मेट
में
होगा
एशिया
कप:
इस
साल
वर्ल्ड
कप
को
ध्यान
में
रखते
हुए
एशिया
कप
को
भी
वनडे
फॉर्मेट
में
आयोजित
किया
जाएगा।
एशिया
कप
सितंबर
में
वनडे
फॉर्मेट
में
खेला
जा
सकता
है।
एशिया
कप
के
वेन्यू
को
लेकर
इस
महीने
के
अंत
तक
कोई
फैसला
लिया
जा
सकता
है।
बता
दें
कि
सुरक्षा
चिंताओं
के
कारण
भारत
ने
पाकिस्तान
जाने
से
इनकार
कर
दिया
था,
जिसके
बाद
इसे
किसी
दूसरे
देश
में
कराया
जा
सकता
है।
Recommended
Video

Eng
vs
Ire:
Eng
के
कप्तान
Ben
Stokes
ने
किया
कुछ
ऐसा,
146
सालों
में
जो
कभी
नहीं
हुआ
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
Asia Cup 2023 Pakistan unlikely to take part after Hybrid Model gets rejected
Source link