“_id”:”67bac22b2d4d9111bb0ed811″,”slug”:”today-pandhurna-and-chhindwara-will-come-to-sai-babas-charan-paduka-will-be-welcomed-everywhere-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-2657621-2025-02-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chhindwara News: आज पांढुर्णा और छिंदवाड़ा आएगी साईं बाबा की चरण पादुका, जगह-जगह होगा स्वागत”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
साईं बाबा की पादुका। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छिंदवाड़ा में सच्चिदानंद सेवा समिति विवेकानंद कॉलोनी द्वारा श्री शिर्डी सांई बाबा रजत महोत्सव के उपलक्ष्य में दिव्य सांई चरण पादुका यात्रा और संत समागम का आयोजन किया गया है। यह आयोजन श्री की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर किया जा रहा है।
Trending Videos
पादुका यात्रा का विवरण
यह यात्रा 23 फरवरी, रविवार सुबह 10 बजे मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सीमा पर बनगांव पांढुर्णा में शुरू होगी। नाना साहब निमोणकर की चौथी पीढ़ी श्री नंद कुमार निमोणकर, सुप्रसिद्ध विद्वान आचार्य प्रवीणनाथ पानसे महाराज, महामंडलेश्वर डॉ. वैभव अलोनी और अन्य विशिष्ट अतिथि पादुका यात्रा का स्वागत करेंगे। यह यात्रा पांढुर्णा, सिवनी, राजना, महराखापा, पीपला, रिधोरा, घोघरा, जामसांवली मंदिर, बजाज जोड़, सौंसर, रामाकोना, उमरानाला, लिंगा होते हुए शाम 4 बजे विवेकानंद कॉलोनी छिंदवाड़ा में समाप्त होगी।
दर्शन का समय
विवेकानंद कॉलोनी स्थित श्री शिर्डी सांई मंदिर में शाम 4 बजे से रात 11:30 बजे तक पादुका दर्शन का आयोजन किया गया है। सच्चिदानंद सेवा समिति के एस.वी. पुराणिक, अवधूत मोहगांवकर, देवराव उपासे, विजेंद्र तिवारी, आनंद बक्षी ने सभी सांई भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पादुका दर्शन कर पुण्य अर्जित करने का अनुरोध किया है।
साई भक्त करेंगे पूजा अर्चना
बाबा की चरण पादुका को लेकर बाबा के भक्तों में उत्साह देखने को मिल रहा है जगह-जगह स्वागत की तैयारी की गई है