स्पोर्ट्स/फिल्मी

आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण शाकिब अल हसन हुए बाहर | shakib al hasan ruled out for six weeks due to finger injury bangladesh cricket news

BAN vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच के बीच फील्डिंग के दौरान शाकिब की दाहिनी उंगली में चोट लग गई, जिसके उन्होंने रविवार को चेम्सफोर्ड में सीरीज के फाइनल मैच में शामिल होने से इनकार कर दिया गया।

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News
Bangladesh vs Ireland


Shakib
Al
Hasan:

आयरलैंड
के
खिलाफ
दूसरे
वनडे
में
बांग्लादेश
को
बड़ा
झटका
लगा
है।
इस
मुकाबले
में
फील्डिंग
के
दौरान
टीम
के
अनुभवी
ऑलराउंडर
शाकिब
अल
हसन
की
अंगुली
में
चोट
लगी
है,
जिसके
कारण
वह
छह
सप्ताह
तक
क्रिकेट
से
दूर
रहेंगे।
दाहिने
हाथ
की
तर्जनी
उंगली
में
लगी
चोट
के
कारण
शाकिब
तीसरे
वनडे
से
बाहर
हो
गए
हैं।


फील्डिंग
के
दौरान
शाकिब
को
लगी
चोट

दरअसल,
शाकिब
अल
हसन
को
ये
चोट
शुक्रवार
को
आयरलैंड
के
खिलाफ
दूसरे
वनडे
में
फील्डिंग
के
दौरान
उस
वक्त
लगी,
जब
वह
मेहदी
हसन
मिराज
की
गेंद
पर
आयरिश
बल्लेबाज
जॉर्ज
डॉकरेल
का
कैच
पकड़
रहे
थे।
इस
दौरान
उनके
हाथ
से

सिर्फ
कैच
छूटा
बल्कि
वह
चोटिल
भी
हो
गए।
इसके
बाद
उन्होंने
रविवार
को
चेम्सफोर्ड
में
सीरीज
के
फाइनल
मैच
में
भाग
लेने
से
इनकार
कर
दिया
गया।


चोट
से
उबरने
में
लगेगा
छह
सप्ताह
का
समय

बांग्लादेशी
टीम
के
फिजियो
बायजेदुल
इस्लाम
खान
ने
बताया
कि
उनकी
तर्जनी
उंगली
में
फ्रैक्चर
हुआ
है।
उन्हें
इस
चोट
से
उबरने
में
छह
सप्ताह
का
समय
लग
सकता
है।
बायजेदुल
ने
आईसीसी
के
हवाले
से
कहा
कि,
दूसरे
वनडे
में
कैच
लेने
के
प्रयास
में
शाकिब
की
दाहिनी
तर्जनी
अंगुली
में
चोट
लग
गई
थी।


एक्स-रे
में
फ्रैक्चर
की
पुष्टि

उन्होंने
बताया
कि
‘एक
एक्स-रे
में
फ्रैक्चर
की
पुष्टि
हुई
है।
ऐसी
चोटों
को
ठीक
होने
में
आमतौर
पर
लगभग
छह
सप्ताह
लगते
हैं।
दुर्भाग्य
से
इसका
मतलब
है
कि
वह
आयरलैंड
के
खिलाफ
आखिरी
मैच
के
लिए
उपलब्ध
नहीं
है।’
36
वर्षीय
खिलाड़ी
को
अगले
महीने
अफगानिस्तान
के
खिलाफ
बांग्लादेश
के
एकमात्र
टेस्ट
के
लिए
अपनी
फिटनेस
साबित
करने
के
लिए
काफी
तेज
रिकवरी
करने
होगी।

ये भी पढें-वर्ल्ड कप से पहले PCB ने लिया बड़ा निर्णय, ग्रांट ब्रैडबर्न को नियुक्त किया पाकिस्तान का हेड कोचये
भी
पढें-वर्ल्ड
कप
से
पहले
PCB
ने
लिया
बड़ा
निर्णय,
ग्रांट
ब्रैडबर्न
को
नियुक्त
किया
पाकिस्तान
का
हेड
कोच

बांग्लादेश
वर्तमान
में
आयरलैंड
के
खिलाफ
आईसीसी
पुरुष
क्रिकेट
विश्व
कप
सुपर
लीग
सीरीज
में
1-0
से
आगे
है
और
फाइनल
मैच
में
बड़ी
जीत
के
साथ
तालिका
में
दूसरे
स्थान
पर
पहुंच
सकता
है।
बांग्लादेश
ने
आयरलैंड
के
खिलाफ
अपने
दूसरे
एकदिवसीय
मैच
में
तीन
विकेट
से
जीत
दर्ज
की
थी।

Recommended
Video

ICC
World
Cup
2023:
Tournament
से
बाहर
हो
सकता
है
Pakistan,
WC
को
लेकर
बड़ी
अपडेट
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

shakib al hasan ruled out for six weeks due to finger injury bangladesh cricket news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!