रामजी लाल सुमन का राणा सांगा पर विवादित बयान, राज्यसभा में हंगामा.

Last Updated:
Rana Sanga Controversy: समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुसलमान बाबर की औलद हैं तो तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो.
सपा राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने संसद में राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिया है. (फोटो Sansad TV)
हाइलाइट्स
- रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को गद्दार कहा.
- राज्यसभा में रामजी लाल सुमन के बयान पर हंगामा.
- भाजपा सांसदों ने सुमन के बयान का विरोध किया.
Rana Sanga Controversy: देश में इन दिनों बाबर और बाबर के वंशजों के लेकर बवाल मचा हुआ है. इस बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने संसद में एक ऐसा बयान दे दिया है जिससे पूरे देश में नया तूफान खड़ा हो गया है. दरअसल उन्होंने राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के दौरान राणा सांगा को गद्दार कहकर विवाद खड़ा कर दिया.
उन्होंने कहा कि मुसलमान बाबर की औलद हैं तो तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो. उन्होंने संसद में अपने बयान में कहा कि बाबर को भारत लाने वाला राणा सांगा था लेकिन उसकी आलोचना नहीं की जाती. उनके इस बयान के बाद राज्यसभा में हंगामा मच गया. हालांकि भाजपा सांसदों ने उनके इस बयान पर विरोध जताया.
SP सांसद Ramji Lal Suman का विवादित बयान, Rana Sanga को लेकर अभद्र शब्दों का इस्तेमाल #breakingnews #hindinews #latestnews | @PrashantChurhe pic.twitter.com/SCW8mEOm08
— News18 India (@News18India) March 22, 2025