मध्यप्रदेश

Mp Assembly Election:कांग्रेस ने जारी ही नहीं की उम्मीदवारों की सूची; सोहन वाल्मीकि ने प्रचार शुरू कर चौंकाया – Mp 2023 Election: Congress Did Not Release List Of Candidates; Sohan Valmiki Surprised By Starting Campaign


परासिया में प्रचार करते विधायक सोहन वाल्मीकि
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


MP Election: मध्यप्रदेश की परासिया विधानसभा के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदवार अभी घोषित नहीं किया है। सूची का इंतजार किया जा रहा है। इस बीच वर्तमान विधायक सोहन वाल्मीकि ने चांदामेटा से जनसंपर्क शुरू कर चौका दिया है। उनके इस आत्मविश्वास के पीछे टिकट को लेकर कांग्रेस के उच्च सूत्रों से उन्हें हरी झंडी मिलने के रूप में देखा जा रहा है।

क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं जारी 

विधायक सोहन वाल्मीकि कांग्रेस से टिकट के सबसे प्रबल दावेदार हैं। हालांकि बीते दिनों कांग्रेस के पर्यवेक्षक के सामने एक धड़े ने उनकी उम्मीदवारी का विरोध कर डेहरिया मेहरा समाज के लिए टिकट की मांग की थी। इसके बाद भी विधायक सोहन वाल्मीकि को टिकट का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। कांग्रेस के टिकट को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी क्षेत्र में जारी हैं। इसमें कमलनाथ के नारी सम्मान योजना के परासिया से प्रारंभ करने और परासिया से भाजपा गोंडवाना से महिला उम्मीदवार घोषित होने को लेकर चर्चाएं थीं। लेकिन जिस तरह से विधायक सोहन वाल्मीकि ने चांदामेटा से जनसंपर्क प्रारंभ किया। उसने क्षेत्र के राजनीतिक हलकों की जानकारी रखने वाले लोगों को चौंका दिया है।

कांग्रेस के सूचना देने का संकेत

कांग्रेस खेमे में चर्चाएं हैं कि जिले में इस बार किसी टिकट को कांग्रेस नहीं काटेगी। पुराने सभी विधायकों को रिपीट किया जाएगा। ऐसे में सोहन वाल्मीकि द्वारा प्रारंभ किया गया जनसंपर्क इस बात को जाहिर करता है कि टिकट को लेकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को सूचना दे दी है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!