Players returned from Japan achieving a historic ranking | जापान से ऐतिहासिक रैकिंग हासिल कर लौटे खिलाडी: उज्जैन के तीनो खिलाड़ियों का चयन वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2025 के लिए हुआ – Ujjain News

जापान में हुई एशियन जम्प रोप प्रतियोगिता में उज्जैन के तीन खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक रेंक हासिल की है। बुधवार को तीनों खिलाड़ी लौटे तो बड़ी संख्या में अन्य खिलाड़ी कोच स्वागत करने रेलवे स्टेशन पर पहुंचे।
.
जापान में 21 से 29 जुलाई तक हुई एशियन जम्प रोप चैम्पियनशिप में भाग लेकर उज्जैन के खिलाड़ी जुबिन लालावत, जयसिंह भाटी, नीरज आंजना 31 जुलाई को निजामुद्दीन ट्रेन से उज्जैन लौटे। कोच मुकुंद झाला के अनुसार आल इंडिया में जुबिन लालावत की 8वीं रैंक लगी जबकि जूनियर केटेगरी में जयसिंह और नीरज आंजना की 12वीं रैंक रही। रेंक लगने से तीनों खिलाड़ी का चयन जापान में होने वाली वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2025 के लिए हुआ है। अब तीनों खिलाड़ी वर्ड चैम्पियनशिप के लिए क्वालिफाय कर गए है।
जापान कावासाकी में खेली चैम्पियनशिप में 16 से अधिक देशों के 1 हजार से अधिक खिलाड़ी सम्मिलित हुए थे। इन हजारो खिलाड़ियों में उज्जैन के तीनो खिलाड़ियों ने अपनी जगह टॉप 12 में बनाई है। जुबिन लालावत, जयसिंह भाटी, नीरज आंजना ने जापान कावासाकी में ऐतिहासिक रैकिंग हासिल कर शहर का नाम गौरवान्वित किया। खिलाड़ियों के उज्जैन लौटने पर ढोल नगाड़ों के साथ पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया गया।
Source link