How to start dairy business in india full plan government will provide loan 26 lakh crore market size by 2026

हाइलाइट्स
डेयरी फार्मिंग में मुनाफा बिजनेस के साइज पर निर्भर करेगा.
आप अपने पशुओं का दूध सीधे अमूल या मदर डेयरी को बेच सकते हैं.
डेयरी बिजनेस शुरू करने के लिए 10-15 पशुओं की आवश्यकता होगी.
नई दिल्ली. नौकरी से थक हारकर या फिर नौकरी से पहले ही आप अपने बिजनेस में किस्मत आजमाना चाहते हैं तो डेयरी का व्यवसाय आपके लिए सही साबित हो सकता है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं और 2026 तक ये इंडस्ट्री 314 अरब डॉलर यानी 26 लाख करोड़ रुपये की हो जाएगी. सरकार ने इसके लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराने के लिए फंड भी जारी किया है. अगर आप डेयरी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें. यहां आपको इस बिजनेस से जुड़ी पूरी डिटेल मुहैया कराई जा रही है.
डेयरी बिजनेस की शुरुआत करने से पहले आपको अपने आसपास के इलाके में लोगों की डेयरी संबंधी जरूरतों को समझना होगा. अगर आपके इलाके में खुले दूध की बजाय लोग पैकेट बंद दूध लेना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप फिर अमूल या मदर डेयरी जैसी कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं जो आपसे सारा दूध खरीद लेंगी और उसका अच्छा दाम आपको देंगी. साथ ही आपको यह भी देखना होगा कि किस पशु के दूध की कीमत आपको ज्यादा मिल रही है. जैसे भैंस का दूध गाय के दूध से महंगा बिकता है तो उसमें मुनाफा भी अधिक होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- अमूल के साथ बिजनेस कर हर माह कमाएं लाखों रुपये, बस इतनी आएगी लागत, ये रहा प्रोसेस
जमीन व शेड तैयार करना
एक बार उपरोक्त चीजें फाइनल होने के बाद आपको पशु रखने के लिए जमीन और उस पर शेड की जरूरत होगी. पशु जितने अधिक होंगे जगह उतनी ज्यादा लगेगी. इसके साथ ही उन्हें खिलाने और पानी पिलाने के लिए भी व्यवस्था तैयार करनी होगी. आपको वेस्ट मैनेजमेंट का भी इंतजाम करना पड़ेगा. गाय-भैंस के गौबर से तैयार उपलों को बाजार में बेचा जा सकता है.
मिलेगी सरकारी मदद
डेयरी बिजनेस शुरू करने के लिए आपको नाबार्ड से डेयरी एन्ट्रेप्रोन्योरशिप डेवलपमेंट स्कीम के तहत लोन पर सब्सिडी मिल जाएघी. खाताबुक नामक वेबसाइट के अनुसार, आप 7 लाख रूपये तक के लोन पर करीब 33.33 फीसदी की सब्सिडी ले सकते हैं. सरकार की इन्वेस्ट इंडिया वेबसाइट के मुताबिक, डिपार्टमेंट ऑफ एनिमल हस्बेंड्री एंड डेयरिंग (DAHD) के तहत एनिमल हस्बेंड्री, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (AHIDF) तैयार किया गया है. इसके तहत नई डेयरी यूनिट्स की आर्थिक मदद के लिए इ 15,000 करोड़ रुपये का फंड सेटअप किया गया है. इसके तहत लोन लेने पर नए डेयरी संचालकों को ब्याज पर 3 फीसदी तक की छूट मिलेगी.
ये भी पढ़ें- पोस्ट ऑफिस दे रहा कमाई करने का मौका, घर बैठे शुरू करें अपना बिजनेस, होगी लाखों में कमाई
कितना आएगा कुल खर्च
भारत में डेयरी फार्म सेटअप करने में करीब 10-20 लाख रुपये का खर्च आ सकता है. हालांकि, ये पूरी तरह आपकी डेयरी के साइज पर निर्भर करेगा कि कितना पैसा लगना है. शुरुआती निवेश के अलावा आपको श्रमिकों की पगार, पशुओं का इंश्योरेंस और मेडिकल फेसिलिटीज आदि चीजों के लिए पैसा खर्च करना होगा.
क्या है भविष्य
इन्वेस्ट इंडिया के अनुसार, अगले 5-6 साल में दूध और उससे जुड़े उत्पादों की एनुअल कंपाउंड ग्रोथ रेट 18 फीसदी रहने का अनुमान है. ये किसी सुरक्षित म्यूचुअल फंड और बैंक एफडी से मिलने वाले रिटर्न से कहीं अधिक है. डेयरी फिलहाल देश की सबसे बड़ी एग्रीकल्चर कमोडिटी है जो अर्थव्यवस्था में करीब 5 फीसदी का योगदान कर रही है. बात अगर मुनाफे की करें तो यह आपके बिजनेस के चलने पर निर्भर करेगा. हालांकि, हम आपको मुनाफे का एक उदाहरण यहां दे रहे हैं. हमारी इंग्लिश वेबसाइट News18 की रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर के लोहरवाड़ा में रहने वाले रतन लाल के पास करीब 80 पशु हैं. जिनसे करीब 416 लीटर दूध निकलता है. वह इसे 2 साल पहले 60 रुपये लीटर बेचते थे. उनकी दिन की कमाई 24,960 रुपये थी. हर दिन का खर्च करीब 14,900 रुपये था. महीने में उनका कुल शुद्ध मुनाफा करीब 3,01,800 रुपये होता था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Animal Farming, Business ideas, Business news, Earn money
FIRST PUBLISHED : February 17, 2023, 17:56 IST
Source link