देश/विदेश

अचानक लगी आग में फंसा परिवार, बुजुर्ग सहित 3 लोगों की मौत, साड़ी से 4 सदस्यों की ऐसे बची जान

लातूर. महाराष्ट्र के लातूर में गुरुवार को एक इमारत में आग लग जाने से दो महिलाओं समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य अपनी जान बचाने के लिए इस भवन के दूसरे तल से कूद गये. एक अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे छत्रपति शिवाजी महाराज चौक के पास चार मंजिल वाली ‘शिवाजी’ इमारत में भूतल पर फूलों की एक दुकान में संभवत: शॉट सर्किट की वजह से आग लग गयी.

अधिकारी ने कहा, ‘‘ यह आग ऊपरी तलों तक फैल गयी. 80 साल की एक बुजुर्ग महिला समेत तीन लोग तीसरे तल से नीचे आ रहे थे, लेकिन काफी धुंआ होने की वजह से वे सीढ़ी पर फंस गये और दम घुटने से उनकी मौत हो गयी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ दूसरे तल पर रह रहे चार लोग साड़ी बांधकर इस इमारत की गैलरी में कूद गये. इस प्रक्रिया में वे घायल हो गये. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’’

यह भी पढ़ें:- कैश फॉर क्‍वेरी केस: एथिक्‍स कमेटी ने माना महुआ मोइत्रा पर आरोप गंभीर, 31 अक्‍टूबर को पेशी का आदेश

शॉट सर्केट से हादसा?
अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग के कर्मी प्रथम तल का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे जहां उन्होंने कुसुम लोंधे (80), सुनील लोंधे (58) और प्रमीला लोंधे (80) के शव पड़े मिले. अग्निशमन विभाग के प्रमुख सुभाष कदम ने कहा, ‘‘ संभवत शॉटसर्किट के कारण भूतल पर आग लगी और उसकी लपटें ऊपरी तलों तक पहुंच गयीं. दम घुटने से तीन लोगों की जान चली गयी.’’

Tags: Hindi news, Maharashtra News, Maharashtra news today


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!