मध्यप्रदेश

Valentine Day News:इंदौर की एक अनोखी जोड़ी जो रक्तदान कर वेलेंटाइन डे मनाती है – Valentine’s Day: A Unique Couple Of Indore Who Celebrate Blood Donation As Their Valentine’s Day


पति पत्नी साथ में करते है रक्तदान।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार

 

रिश्ता कोई भी हो, प्रेम को अभिव्यक्त करने के सबके अपने तरीके होते हैं। कोई फूलों से तो कोई उपहार देकर अपनी भावना व्यक्त करता है, लेकिन इंदौर का एक युगल रक्तदान कर वेलेंटाइन डे मनाता है। ये दंपती सालभर में चार बार रक्तदान कर वेलेंटाइन डे मनाते हैं। 

हम बात कर रहे हैं इंदौर निवासी दीपक विभाकर नाईक की, जो 33 वर्षों से रक्तदान कर रहे हैं। अब इस काम में उनकी जीवनसांगिनी अनन्या नाईक भी साथ निभा रही हैं। वे भी रक्तदान करती हैं। खास बात है कि दोनों एक साथ रक्तदान करने जाते हैं। यह सिलसिला कोरोनाकाल में भी नहीं टूटा।

दीपक नाईक बताते हैं कि कोरोना की पहली व दूसरी लहर में जब आम लोग अस्पतालों में जाने से डरते थे, लेकिन तब भी उन्होंने इंदौर के एमवाय अस्पताल जाकर रक्तदान किया, ताकि किसी का जीवन बच सके। तब अस्पतालों में खून की कमी हो गई थी।

पति-पत्नी ने बनाया क्लब, रिश्तेदारों को भी जोड़ा

दीपक और अनन्या खुद तो रक्तदान करते ही हैं, अब वे अपने रिश्तेदारों और परिचितों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं। जन्मदिन और शादी की सालगिरह पर उन्होंने कई परिवारों से रक्तदान करवाया। उन्होंने एक वॉट्सएप ग्रुप भी बना रखा है। जिस अस्पताल में ब्लड की जरूरत होती है। उसका मैसेज वे ग्रुुप में डाल देते हैं। इस प्रयास से उन्होंने कई मरीजों की जान बचाई। दीपक का कहना है कि यदि हम दूसरों के काम आ सकें। इससे बड़ी कोई बात नहीं होती। बड़ा अच्छा लगता है जब हम किसी को खून देते हैं और उनके परिवार के लोग हमें अपने परिवार का मानने लगते हैं। हमारी कोशिश से लोगों के चेहरे पर जो मुस्कान आती है, उसे देखकर हमें भी सच्ची खुशी मिलती है।

 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!