Training to identify hearing problems in children | बच्चों में श्रवण समस्याओं की पहचान के लिए प्रशिक्षण: समय पर पता चलने पर 50% तक कम हो सकती है दिव्यांगता, शिक्षकों को मिली ट्रेनिंग – Harda News

हरदा जिला अस्पताल में शिक्षकों को बच्चों में कान संबंधी समस्याओं की पहचान करने का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम में नाक, कान और गला विशेषज्ञ डॉ. राजेश सतीजा ने शिक्षकों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि यदि समय पर श्रवण समस्याओं की पह
.
कान की देखभाल के महत्वपूर्ण सुझाव
डॉ. सतीजा ने कान की देखभाल से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि कान में गरम तेल नहीं डालना चाहिए, क्योंकि इससे कान का पर्दा फट सकता है। कान में गंदा पानी या नुकीली वस्तुएं डालने से बचना चाहिए। यदि कान से तरल या मवाद निकल रहा हो, तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। किसी को कान पर नहीं मारना चाहिए।
शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग का संयुक्त प्रयास
डीईआईएम आशीष साकल्ले ने बताया कि बहरेपन और श्रवण क्षमता में कमी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग मिलकर कई गतिविधियां आयोजित कर रहे हैं।
डीईआईसी में कान जांच सेवाओं की जानकारी
कार्यक्रम के दौरान ऑडियोलॉजिस्ट नीरज मालवीय ने डीईआईसी में उपलब्ध कान संबंधी जांचों और सेवाओं के बारे में जानकारी दी। शिक्षकों को डीईआईसी भवन का भ्रमण कराया गया और उन्हें राष्ट्रीय बाल एवं किशोरावस्था स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के अंतर्गत दी जाने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। इस कार्यक्रम में राज्य प्रशिक्षक पुरुषोत्तम राठौर, मनोज पाटिल, विकास राजपूत सहित चिन्हित शालाओं के शिक्षक उपस्थित रहे।
Source link