देश/विदेश

पैसों से भरे सूटकेस, लग्जरी हॉली-डे ट्रिप और सीक्रेट बैंक खाते…कतर घूसकांड से यूरोप में मचा हड़कंप

ब्रुसेल्स: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए महीने भर से चर्चा में रहा कतर अब एक बड़े ब्राइब स्कैंडल के लिए सुर्खियों में है. फुटबॉल विश्व कप कल फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खिताबी मुकाबले के साथ समाप्त हो जाएगा, लेकिन भ्रष्टाचार की आंच ने यूरोप को गर्म कर दिया है. कतर पर यूरोपियन यूनियन के सदस्यों को रिश्वत देने का गंभीर आरोप लगा है. इस हाई-प्रोफाइल करप्शन केस में उजागर हुआ है कि कतर ने यूरोपीय सांसदों को नीतियां प्रभावित करने के लिए रिश्वत दी. इस बिग स्कैंडल ने यूरोपीय संसद को हंगामेदार बना दिया है. बेल्जियम की फेडरल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने भ्रष्टाचार, धनशोधन और ‘एक खाड़ी देश’ के साथ सांठगांठ कर आपराधिक साजिश रचने के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

इससे पहले यूरोपियन पार्लियामेंट की वाइस प्रेसिडेंट ईवा कैली को भ्रष्टाचार के आरोप में कल गिरफ्तार किया गया था. कैली और उनके ठिकानों से हजारों यूरो बरामद किए गए. ईवा कैली पर आरोप है कि उन्होंने कतर से रिश्वत लेकर उसके अनुकूल नीतियां बनाने और उसकी आलोचना को दबाने में मदद की. यूरोपीय संसद में कैली को उनके पद से बर्खास्त करने के लिए वोटिंग हुई. उनके विपक्ष में 625 वोट और पक्ष में सिर्फ 1 मत पड़ा. हालांकि, उन्होंने रिश्वत कांड में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. बेल्जियम फेडरल ऑफिस की ओर से संदेह जताया गया है कि यूरोपीय संसद के भीतर राजनीतिक और रणनीतिक पदों पर बैठे लोगों को तीसरे पक्ष ने बड़ी रकम का भुगतान किया.

जांच एजेंसी ने कहा कि संसद के फैसलों को प्रभावित करने के लिए सांसदों को रिश्वत की पेशकश की गई थी. बेल्जियम पुलिस ने सांसदों के घरों और संसदीय कार्यालयों में कम से कम 20 बार छापे मारे, €1.5 मिलियन ($ 1.6 मिलियन) नकदी, कंप्यूटर और फोन जब्त किए. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस बिग स्कैंडल में अब तक 6 लोगों को अधिकारियों ने पूछताछ के लिए बुलाया है, जिनमें से 2 को रिहा कर दिया गया, जबकि 4 गिरफ्तार किए गए हैं. शुक्रवार को हिरासत में लिए गए अन्य लोगों में ईवा कैली के पति फ्रांसेस्को जियोर्गी भी शामिल हैं, जो इतालवी एमईपी एंड्रिया कोजोलिनो के सहयोगी के रूप में काम करते हैं.

साथ ही ईवा कैली के पिता एलेक्जेंड्रोस कैलिस को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय व्यापार संघ के प्रमुख लुका विसेंटिनी और यूरोपीय संसद के पूर्व सदस्य पियर एंटोनियो पंजेरी का नाम भी ब्राइबरी केस में आया है. छठे व्यक्ति की पहचान नहीं सामने आई है. यूरोपीय संसद के इन सदस्यों पर आरोप है कि कतर में फीफा वर्ल्ड कप के लिए आधारभूत संरचना विकसित करने के दौरान प्रवासी (बहुसंख्यक भारत से) श्रमिकों पर हुए अत्याचार की खबर विश्व मीडिया में न आए, इसके लिए इन्होंने रिश्वत ली. इसमें 2 अन्य संगठनों का नाम भी चर्चित हुआ है, अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (I.L.O. जिनीवा) और वैश्विक श्रमिक यूनियन (IFTU).

Tags: Bribery, Fifa World Cup 2022, Qatar


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!