A huge crowd of devotees gathered on the occasion of Shri Krishna Janmotsav | श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर उमड़ा भक्तों का सैलाब: छतरपुर में चौथे दिन भगवान वामन अवतार-श्रीकृष्ण जन्म की झांकी निकली – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में सिटी कोतवाली के पीछे वार्ड नंबर 28 में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। वृंदावन के कथावाचक पंडित अनिल कुमार शास्त्री ने चौथे दिन वामन अवतार और भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की लीला का वर्णन किया।
.
कथा का आयोजन 24 मार्च तक प्रतिदिन शाम 4 बजे से देर रात तक होगा। कार्यक्रम की शुरुआत नर्वदेश्वर मंदिर से निकली विशाल कलश यात्रा से हुई। यह यात्रा सिटी कोतवाली बालाजी मंदिर और कड़ा की बरिया होते हुए कथा स्थल पर पहुंची।
आयोजन समिति के गिरजा पाटकर ने बताया कि चौथे दिन भगवान वामन अवतार और श्रीकृष्ण जन्म की सुंदर झांकी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। पंडित शास्त्री जी ने कथा में समुद्र मंथन का प्रसंग सुनाया। उन्होंने बताया कि जीवन में उच्च शिखर पर पहुंचने के लिए विष रूपी नकारात्मक परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है।
कथा में मत्स्य अवतार, मनु-सतरूपा और अमरीश के चरित्र का वर्णन किया गया। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के दौरान भक्तों ने ‘बधाई हो बधाई’ के गीत गाए। कार्यक्रम में पटाखे फोड़े गए, मिठाइयां बांटी गईं और भक्तों को खिलौने वितरित किए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Source link