Event at party office at 4 p.m. | पार्टी कार्यालय पर शाम 4 बजे आयोजन: बिहार चुनाव से पहले इंदौर में आज बिहारी समाज का बड़ा स्नेह सम्मेलन, पूर्व केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल – Indore News

इस साल के अंत तक बिहार में होने वाले चुनाव से पहले देश के अलग-अलग शहरों में रह रहे बिहारियों को साधने के लिए भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में शनिवार को इंदौर में बिहारी समाज का स्नेह सम्मेलन होगा। इसमें पूर्व मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प
.
नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि शाम 4 बजे भाजपा कार्यालय पर आयोजन होगा। मालूम हो, अंग्रेजों ने 22 मार्च 1912 को बंगाल प्रेसीडेंसी से बिहार को अलग कर दिया था। बिहार के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम कराने की परंपरा की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की। 2010 से हर साल दो दिवसीय कार्यक्रम सरकार आयोजित करती है।
बजट पर चर्चा ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होगी
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद शनिवार सुबह 11:30 बजे शहर के प्रबुद्ध नागरिकों से आम बजट पर चर्चा करेंगे। इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहेंगे। नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा व जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह चावड़ा ने पार्टी कार्यालय पर मीडिया से चर्चा में कहा कि मुख्य आयोजन ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर होगा।
दोपहर 2 बजे रविशंकर प्रसाद मीडिया से चर्चा करेंगे। दोपहर 3 बजे वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर स्कीम 78 स्थित आईसीएआई भवन में विषय-विशेषज्ञों व प्रबुद्ध नागरिकों के साथ परिचर्चा में शामिल होंगे। इसमें राजनीतिक न्याय और स्थिरता लाने के साथ ही संसाधनों की बचत के लिए ‘एक राष्ट्र एक चुनाव देश के लिए क्यों आवश्यक’ विषय पर चर्चा होगी।
आज औपचारिक पदभार संभालेंगे नगर अध्यक्ष मिश्रा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में शनिवार शाम 4 बजे भाजपा के नवनियुक्त नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा औपचारिक तौर पर पदभार संभालेंगे। इस दौरान सीएम कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। बिहार दिवस के आयोजन में भी सीएम शामिल होंगे।
Source link