मध्यप्रदेश

FIR against councillors for assaulting a female councillor | महिला पार्षद से हाथापाई के आरोप में पार्षदों पर FIR: नागदा नगर परिषद की बैठक में हंगामा; तीनों पार्षद कांग्रेस से जुड़े हैं – Ujjain News


उज्जैन के पास नागदा में कांग्रेस की ही एक महिला पार्षद ने दो कांग्रेस पार्षदों पर गाली-गलौज, धक्का-मुक्की, जातिसूचक शब्द कहने और मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। इस संबंध में महिला पार्षद ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में नागदा थ

.

कांग्रेस के वार्ड नंबर 33 की महिला पार्षद माधुरी उर्फ मेघा धवन ने पुलिस को बताया कि 21 मार्च 2025 को शाम करीब 6:30 बजे नया बस स्टैंड परिसर, नागदा में नगर परिषद की सामान्य बैठक आयोजित की गई थी। बैठक के दौरान जब वह किसी विषय पर अपना मत रख रही थीं, तभी पीछे की पंक्ति में बैठे वार्ड नंबर 26 के पार्षद संदीप चौधरी (पिता शिवनारायण चौधरी, निवासी इंद्रपुरी कॉलोनी, बिरलाग्राम) और आगे की पंक्ति में बैठे वार्ड नंबर 06 के पार्षद आसिफ हुसैन उर्फ बंटू (निवासी बालाराम की कुटिया, नागदा) ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।

महिला पार्षद के अनुसार, शुरुआत में उन्होंने इसे अनसुना कर दिया, लेकिन जब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो संदीप चौधरी उन्हीं को देखकर गालियां दे रहा था और हंसते हुए उनका मजाक उड़ा रहा था। संदीप ने धमकी देते हुए कहा कि अगर वह नगर परिषद में दिखाई दीं तो वह उन्हें जान से खत्म कर देगा। जब उन्होंने इस पर विरोध किया तो जातिसूचक शब्द कहे गए।

माधुरी धवन का कहना है कि उनके विरोध करने पर संदीप चौधरी और आसिफ हुसैन ने गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की की, जिससे उनके बाएं हाथ की कलाई में अंदरूनी चोट आई। इस घटना के दौरान भाजपा पार्षद प्रकाश जैन थे, जिन्होंने बीच-बचाव किया।

नगर परिषद की सामान्य बैठक में हंगामा

नागदा में शुक्रवार शाम को नगर परिषद की सामान्य बैठक आयोजित की गई थी। नगर परिषद में कुल 24 भाजपा के पार्षद और 12 कांग्रेस के हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से भाजपा के 12 पार्षद असंतुष्ट बताए जा रहे हैं। बैठक में कुल 33 पार्षद उपस्थित थे, जहां 5 प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। बजट प्रस्ताव पर मतदान के दौरान कुल 20 पार्षदों ने इसका विरोध किया, जिससे प्रस्ताव गिर गया। इस प्रस्ताव का समर्थन कांग्रेस की पार्षद मेघा धवन और गौरी शाहनी ने भी किया था।

प्रस्ताव गिरने के बाद बाद सभी पार्षद नाश्ता कर रहे थे। तभी प्रस्तावों का समर्थन करने को लेकर पार्षद संदीप चौधरी और आसिफ हुसैन उर्फ बंटू ने महिला पार्षदों से विवाद किया। इस पूरे मामले पर पार्षद संदीप चौधरी का कहना है कि, मेघा धवन भाजपा के साथ मिलकर काम कर रही थीं और उन्होंने बजट का समर्थन किया। जब इस पर उन्होंने आपत्ति जताई तो मेघा ने ही विवाद शुरू कर दिया। संदीप के अनुसार, वह बैठक से बाहर आ गए, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!