अजब गजब

लखनऊ में हत्या और रेप की कोशिश का आरोपी एनकाउंटर में मारा गया, एक लाख रुपये घोषित था इनाम

Image Source : INDIA TV
लखनऊ में पुलिस एनकाउंटर

लखनऊः यूपी की राजधानी लखनऊ में महिला की हत्या और रेप की कोशिश करने का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे से महिला को अगवा कर मलिहाबाद में लूट, हत्या और रेप का प्रयास करने का आरोपी ऑटो ड्राइवर अजय द्विवेदी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है। आरोपी अजय के ऊपर शुक्रवार को ही एक लाख का इनामी घोषित हुआ था। 

पीड़िता का मोबाइल फोन बरामद

जानकारी के अनुसार, पुलिस मुठभेड़ में मारे गए आरोपी अजय द्विवेदी के पास से दिवंगत पीड़िता का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपी को अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

एक अन्य आरोपी गुरुवार को हुआ था गिरफ्तार

इस मामले में एक अन्य आरोपी दिनेश को गुरुवार को गिरफ्तार किया था। दूसरे आरोपी अजय के साथ शुक्रवार शाम को मुठभेड़ हुई और पुलिस की गोली से आरोपी की मौत हो गई। आरोपी पर पहले से कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज थे। आरोपी पहले भी रेप के आरोप में जेल जा चुका था।

सात पुलिसकर्मी इसी मामले में गुरुवार को हुए थे सस्पेंड

इसी मामले में गुरुवार को आलमबाग थाने के प्रभारी निरीक्षक समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अपराध कमलेश दीक्षित ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आलमबाग के थाना प्रभारी कपिल गौतम, पुलिस चौकी बस स्टैंड के उप निरीक्षक राम बहादुर, रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक कमरुज्जमा, रात्रि ड्यूटी पर तैनात दो हेड कांस्टेबल राजेश कुमार और विजया यादव, पीआरवी 4821 के कमांडर शिव नंद सिंह समेत दो पुलिसकर्मी, हेड कांस्टेबल पंकज यादव समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।

सूत्रों के अनुसार, जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, वे सतर्क नहीं रहे। पुलिस चौकी पर कोई नहीं मिला और तड़के इलाके में पीआरवी वैन भी सक्रिय नहीं थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही थी। 

 




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!