Police Caught A Notorious Criminal In A Short Encounter… – Chhatarpur News
ये भी पढ़ें- चलने में असमर्थ वृद्ध की चारपाई में लगी आग, झुलसने से हुई मौत; गैस सिलेंडर फटने से महिला घायल
पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि गौरिहार थाना क्षेत्र में दो दिन पहले गोली मारकर बच्ची की हत्या किए जाने का मामला सामने आया था। घटना के बाद अपराधी फरार थे, जिनकी तलाश पुलिस कर रही थी। शुक्रवार सुबह घटना के मुख्य आरोपी कितपुरा निवासी लक्खू उर्फ महेश्वरी दीन राजपूत के हनुखेड़ा के जंगल में होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीमें मौके पर पहुंची और उससे सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन लक्खू ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किए, जिसमें से एक गोली लक्खू के पैर में लगी। पकड़े जाने के बाद लक्खू को घायल हालत में जिला अस्पताल लाया गया।
ये भी पढ़ें- पांच साल के मासूम की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत, खेलने के दौरान हुआ हादसा
दो दिन पहले हुई थी यह घटना
एएसपी विदिता डागर ने बताया कि लक्खू राजपूत पर हत्या और हत्या के प्रयास सहित 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह 15 दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। दो दिन पहले लक्खू हनुखेड़ा गांव गया था, जहां के एक घर में मौजूद महिला और बच्ची से गेट खोलने को लेकर उसका विवाद हो गया और इसके बाद आरोपी ने गोली चला दी जिससे 9 साल की बच्ची प्रन्सी प्रजापति घायल हो गई थी। बच्ची को यूपी के बांदा अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया था। गुरुवार की शाम को इलाज के दौरान प्रिन्सी की मौत हो गई थी।
Source link