बार काउंसिल AIBE 19 2024 रिजल्ट allindiabarexamination.com पर जारी, ऐसे करें चेक

Last Updated:
AIBE 19 Result 2024 Declared: बार काउंसिल AIBE 19 का रिजल्ट जारी हो गया है. जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे सीधे इस लिंक allindiabarexamination.com के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
AIBE 19 Result 2024 Declared: रिजल्ट जारी हो गया है.
AIBE 19 Result 2024 Declared: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने ऑल इंडिया बार परीक्षा (AIBE) 19 का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना रिजल्ट AIBE की आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर देख सकते हैं. यह परीक्षा 22 दिसंबर, 2024 को आयोजित की गई थी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://scorecard-aibe19.register.smartexams.in/ के जरिए भी AIBE 19 2024 रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. इससे पहले प्रोविजनल आंसर की 28 दिसंबर, 2024 को जारी किया गया था. उम्मीदवारों के लिए आपत्तियां दर्ज 30 दिसंबर, 2024 से 10 जनवरी, 2025 तक का समय दिया गया था. इसके साथ ही फाइनल आंसर की 6 मार्च, 2025 को जारी की गई थी.
इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न 19 विभिन्न विषयों से पूछे गए थे. प्रोविजनल आसंर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति आपत्ति 500 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया था, जिसे वैध आपत्ति पाए जाने पर वापस कर दिया गया. फाइनल आंसर की जारी होने के दौरान परीक्षा के कुल 28 प्रश्नों को वापस ले लिया गया, जिनमें से 7-7 प्रश्न SET A, SET B, SET C और SET D से थे.
AIBE 19 Result 2024 ऐसे करें चेक
AIBE 19 की आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध AIBE 19 रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन पेज पर आवश्यक विवरण दर्ज करें.
सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट को देखें और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.
भविष्य में उपयोग के लिए स्कोरकार्ड की हार्ड कॉपी सुरक्षित रखें.
ये भी पढ़ें…
क्या बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट इस महीने के अंत में होगा जारी? देखें पिछले पांच सालों की डेट
भारतीय डाक GDS का रिजल्ट जारी, इस Direct Link से करें चेक
Source link