रीवा तेज आवाज करने वाले मोडिफाइड साइलेंसर और हूटर लगी गाड़ियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। अभियान के तहत यातायात पुलिस ने 105 जब्त किए गए मोडिफाइड साइलेंसर पर रोड लोर चलाकर उन्हें नष्ट कर दिया। यह सभी साइलेंसर पिछले एक माह में की गई चालानी कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए थे।
यातायात थाना प्रभारी अनीमा शर्मा ने बताया कि समय-समय पर इस तरह की कार्रवाई की है। इससे पहले भी पुलिस ने कई बार बड़ी संख्या में मोडिफाइड साइलेंसर नष्ट किए थे। इस अभियान का उद्देश्य शहर में ध्वनि प्रदूषण को कम करना और लोगों को राहत देना है।
ये भी पढ़ें: रीवा में चने के दाने ने ली दो साल के मासूम की जान, मां के सामने तड़प-तड़पकर हो गई मौत, जानें मामला
जनता को हो रही थी परेशानी
मोडिफाइड साइलेंसर लगे दोपहिया वाहन तेज पटाखे जैसी आवाज निकालते हैं, जिससे आम लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खासकर हार्ट पेशेंट, बुजुर्गों और छोटे बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ता है। कई बार ऐसे तेज शोर से सड़क दुर्घटनाएं भी होती हैं। इन खतरों को देखते हुए प्रशासन ने इन पर सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ें: विधानसभा में फाग उत्सव, सीएम यादव ने विजयवर्गीय के साथ गाया गाना, जमकर थिरके मंत्री और विधायक
युवाओं के शौक बन रहे मुसीबत
कई युवा अपने वाहनों को मॉडिफाई कराकर साइलेंसर बदलवा लेते हैं, जिससे उनकी गाड़ियों से तेज आवाज आती है। हालांकि, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ऐसे साइलेंसर पूरी तरह प्रतिबंधित हैं फिर भी कुछ लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। पुलिस लगातार ऐसे वाहनों को चिह्नित कर कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें: आज मध्य प्रदेश के 30 जिलों में बदला रहेगा मौसम, कई जिलों में तेज हवा के साथ होगी हल्की बारिश
विक्रेताओं पर भी होगी कार्रवाई
पुलिस अब ऐसे दुकानदारों और मैकेनिकों की भी पहचान कर रही है, जो अवैध रूप से इन साइलेंसरों को बेच रहे हैं या वाहनों में लगा रहे हैं। आने वाले समय में इनके खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। यातायात पुलिस ने साफ किया है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। जो भी वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शहर में शांति बनाए रखने और ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
ये वीडियो भी देखिए…