MBA की यहां से कर ली पढ़ाई, तो हो जाएंगे मालामाल! इंटर्नशिप में मिलता है 3.5 लाख स्टाइपेंड

Last Updated:
MBA IIM Vishakhapatnam: ग्रेजुएशन करने के बाद अच्छी सैलरी और नौकरी की चाहत में लोग MBA की पढ़ाई करते हैं. अगर आप भी MBA की पढ़ाई करने की सोच रहे हैं, तो यह कॉलेज आपके लिए बेहतरीन हो सकता है क्योंकि यहां इंटर्नश…और पढ़ें
MBA IIM Admission: यहां से पढ़ाई करने पर लाइफ चकाचक हो जाएगी.
MBA IIM Vishakhapatnam: अच्छी सैलरी और बढ़िया नौकरी (Job) की चाहत में ग्रेजुएशन करने के बाद अक्सर लोग MBA की पढ़ाई करते हैं. जो कोई भी MBA की पढ़ाई करते हैं, तो उनकी पहली च्वाइस आईआईएम से पढ़ाई करने का होता है. इसके लिए उन्हें CAT की परीक्षा को पास करना होता है. अगर CAT की परीक्षा को पास भी कर लेते हैं, तो भी लोगों को चिंता रहती है कि किस IIM में दाखिला लें, जहां अच्छी सैलरी मिल जाए. ऐसे ही एक IIM के एक कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां इंटर्नशिप में स्टाइपेंड 3.5 लाख मिलता है.
आईआईएम विशाखापत्तनम ने हाल ही में पीजीपी 2024-26 बैच के लिए अपने समर प्लेसमेंट अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न किया है. यह सीजन संस्थान की बढ़ती इंडस्ट्री क्रेडेंशियल और मजबूत एकेडमी का प्रमाण रहा है.
रिकॉर्ड स्टाइपेंड और उल्लेखनीय बढ़ोतरी
आईआईएम विशाखापत्तनम के प्लेसमेंट सेशन के दौरान छात्रों ने प्रतिष्ठित इंटर्नशिप हासिल की, जिसमें दो महीने की अवधि के लिए अधिकतम स्टाइपेंड 3,50,000 रुपये तक पहुंच गया है. यह पिछले वर्ष की तुलना में 45.83% की प्रभावशाली बढ़ोतरी को बताती है. यहां का औसत स्टाइपेंड 69,094 रुपये रहा, जबकि मध्य (मीडियन) स्टाइपेंड 60,000 रुपये दर्ज किया गया.
टॉप परफॉर्मेंस करने वाले छात्रों की उपलब्धियां
आईआईएम विशाखापत्तनम के प्रतिभाशाली छात्रों को हाई स्टाइपेंड मिला है. इसमें टॉप 5% छात्रों को 2,09,722 रुपये का औसत स्टाइपेंड मिला है. टॉप 10 पर्सेंटाइल ने 1,82,444 रुपये प्राप्त किए हैं. इसके अलावा टॉप 25 प्रतिशत ने 1,33,322 रुपये का औसत स्टाइपेंड और टॉप 50 प्रतिशत ने 96,879 रुपये का कंपटीटिव औसत स्टाइपेंड प्राप्त किया है.
विभिन्न इंडस्ट्री में प्लेसमेंट और भागीदारी
इस वर्ष 344 छात्रों ने प्लेसमेंट प्रक्रिया में भाग लिया, जिसमें विभिन्न इंडस्ट्री की मजबूत भागीदारी देखी गई है.
आईटी एंड कंसल्टिंग: 33%
बीएफएसआई: 17%
मैन्युफैक्चरिंग: 16%
एफएमसीजी: 8%
मीडिया एंड एंटरटेनमेंट: 6%
रिटेल: 4%
रियल एस्टेट एंड कंस्ट्रक्शन: 4%
अन्य (स्वास्थ्य सेवा, लॉजिस्टिक्स, पर्यावरण सेवाएं, एड-टेक): 12%
रिक्रूटमेंट के लिए आई ये कंपनियां
आईआईएम विशाखापत्तनम में कुल 130 रिक्रूटर कंपनियां आई, इनमें से 77 नए थे. प्रमुख रिक्रूटर कंपनियों में एक्सेंचर, एशियन पेंट्स, बार्कलेज, क्रिसिल, डेलोइट, जीएमआर ग्रुप, गोल्डमैन सैक्स, हल्दीराम इंटरनेशनल, आईसीआईसीआई बैंक, किआ मोटर्स, केपीएमजी, एलएंडटी, पीडब्ल्यूसी, टेक महिंद्रा, टीवीएस मोटर्स आदि शामिल थे.
ये भी पढ़ें…
RSMSSB में नौकरी की भरमार, 53000 से अधिक पदों पर होगी बहाली, शानदार मिलेगी सैलरी
केंद्रीय विद्यालय की टक्कर का है यह स्कूल, ऐसे मिलता है दाखिला, एडमिशन के लिए जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट्स
Source link