अजब गजब

मां बाप के लिए ठुकरा दी लाखों की नौकरी, अब हाई टेक बकरी पालन से बना लखपति, लोगों को दे रहे रोजगार

Last Updated:

Goat Farming Success Story: एमपी के बुरहानपुर के इच्छापुर गांव में एमटेक पास पंकज चौहान ने नौकरी छोड़कर बकरी पालन का व्यवसाय शुरू किया. छोटे भाई राहुल के साथ मिलकर उन्होंने 12,000 स्क्वायर फीट में हाईटेक बकरी प…और पढ़ें

X

बकरी पालन की जानकारी देते पंकज और राहुल चौहान 

हाइलाइट्स

  • एमटेक पास पंकज चौहान ने नौकरी छोड़ बकरी पालन शुरू किया.
  • 12,000 स्क्वायर फीट में हाईटेक बकरी पालन केंद्र बनाया.
  • सालाना 25-30 लाख रुपये की कमाई और 15-20 लोगों को रोजगार.

मोहन ढाकले/बुरहानपुर: हर मां-बाप का सपना होता है कि बेटा ऊंची पढ़ाई करे, अच्छी नौकरी करे और जीवन संवर जाए. लेकिन मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के छोटे से गांव इच्छापुर में रहने वाले ओमप्रकाश चौहान के बेटे पंकज ने इस सपने को एक अलग मोड़ दे दिया. एमटेक की डिग्री लेने के बाद जब वह एक अच्छी कंपनी में नौकरी कर रहा था, तभी उसके मन में कुछ और चल रहा था—अपने माता-पिता के पास रहकर कुछ अपना करने का.

परिवार का साथ बना प्रेरणा, भाई बना हमसफ़र
पंकज ने जब यह बात अपने घरवालों से साझा की कि वह नौकरी छोड़कर गांव में रहकर बकरी पालन करना चाहता है, तो हैरानी जरूर हुई, लेकिन पिता ने उसकी बात समझी और उसे हौसला दिया. यही नहीं, छोटे भाई राहुल ने भी बीकॉम की पढ़ाई पूरी करने के बाद इस सफर में कदम से कदम मिलाया.

दोनों भाइयों ने 12,000 स्क्वायर फीट में बकरी पालन की शुरुआत की. शुरुआत में सरकार की योजना के तहत एक करोड़ रुपये का लोन लिया और उसमें 50% अनुदान भी मिला. महज दो साल में ही वे 60 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर चुके हैं, और हर साल 25-30 लाख की आमदनी हो रही है.

निमाड़ में सबसे आधुनिक बकरी पालन केंद्र
यह केंद्र आज निमाड़ क्षेत्र का सबसे हाईटेक बकरी पालन केंद्र माना जाता है. यहां चार अलग-अलग नस्ल की 500 से अधिक बकरियां हैं. पंकज और राहुल ने इसका प्रशिक्षण मथुरा से लिया था और अब लोग दूर-दूर से उनके केंद्र को देखने आते हैं. उनका कहना है कि यह सिर्फ एक व्यवसाय नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता की एक मिसाल है.

रोजगार भी दे रहे, बदलाव की मिसाल भी
इस केंद्र ने न केवल इन भाइयों के सपनों को नई उड़ान दी है, बल्कि गांव के 15-20 युवाओं को भी रोजगार का अवसर दिया है. आज पंकज और राहुल न केवल सफल उद्यमी हैं, बल्कि हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा भी बन चुके हैं.

homebusiness

मां बाप के लिए ठुकरा दी लाखों की नौकरी, अब हाई टेक बकरी पालन से बना लखपति


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!