मध्यप्रदेश

Bhopal Today-16 November, every information about your work | आज शहर की अनेक सड़कें रहेंगी डायवर्ट, देखें पेंटिंग एग्जीबिशन भी


बदली रहेगी शहर की सड़कों की व्यवस्था
विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदान सामग्री प्राप्त करने एवं अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचने के दौरान लाल परेड ग्राउंड के आसपास वाले मार्गों पर यातायात का दबाव रहेगा। इस इसके लेकर 16 नवम्बर को सुबह 6 बजे से मतदान दलों के लाल परेड से प्रस्थान तक डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी होकर कंट्रोल रूम तिराहे की और जाने वाला सामान्य यातायात डीबी माॅल से मैदा मिल, जिन्सी धर्मकांटा होकर पुराने भोपाल की औरकी ओर जा सकेंगे। पढ़ें पूरी खबर

हबीबगंज नाका, अलकापुरी का ट्रैफिक

  • हबीबगंज नाका: हबीबगंज नाका से डीआरएम ऑफिस तिराहा तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इस मार्ग पर आवागमन करने वाले वाहन सांची पार्लर बूथ के सामने से कस्तूरबा अस्पताल होकर डीआरएम ऑफिस की तरफ आना-जाना कर सकेंगे।
  • अलकापुरी: एम्स के सामने बाग सेवनिया से अलकापुरी की ओर जाने वाला एक तरफ का मार्ग केवल चार पहिया वाहनों के लिए बंद रहेगा। दो पहिया वाहन बागसेवनिया से अलकापुरी की तरफ आने-जाने के लिए वन वे का उपयोग करेंगे। चार पहिया और भारी वाहन एम्स के सामने से बागसेवनिया जाने के लिए रेलवे कॉलोनी, सागर पब्लिक स्कूल से होकर जा सकेंगे। अलकापुरी से बाग सेवनिया चार पहिया वाहन एम्स के सामने वन वे का उपयोग कर सकेंगे।

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!