Women riding an Activa were crushed by a car | उज्जैन में एक्टिवा सवार महिलाओं को कार ने रौंदा…VIDEO: रिश्तेदार के घर जा रही थीं सास-बहू; परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर लगाया अभद्रता का आरोप – Ujjain News

माधवनगर थाना क्षेत्र में एक कार चालक ने बुधवार को दोपहिया वाहन से जा रही सास-बहू को टक्कर मारकर घायल कर दिया। टक्कर बेहद भीषण थी। जिसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया है। वीडियो में दोनों सड़क पार करते नजर आ रही है। इसी दौरान दोनों को एक कार टक्कर मारकर
.
घटना के बाद भी कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और उसे पुलिस लाइन में ले जाकर खड़ा कर दिया। कुछ देर बाद घायल महिलाओं के परिजन पहुंचे तो एक पुलिस अधिकारी ने उनके साथ हाथापाई कर अभद्रता की। इसका वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक साईं विहार कॉलोनी निवासी 56 वर्षीया शारदाबाई पति हेमराज मालवीय अपनी 26 वर्षीय बहू बुलबुल पति सोहन मालवीय के साथ बुधवार को दोपहिया से महानंदा नगर में रहने वाले रिश्तेदार के यहां जा रही थीं। इस दौरान इंदौर-देवास बायपास रोड पर 32 बटालियन गेट के सामने इंदौर पुलिस विभाग में अटैच वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी।
इस दौरान शारदाबाई और बुलबुल गाड़ी से गिरकर घायल हो गई। शारदाबाई को हाथ,पैर और कमर में चोट आई हैं। वहीं बुलबुल को सिर, पैर और कंधे पर चोट आई है। घटना के बाद पीछे से आ रहे शारदाबाई के पुत्र पवन और पत्नी ज्योति ने अन्य लोगों की मदद से शारदाबाई और बुलबुल को उठाया और उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए।
पुलिस ने बुलबुल पति सोहन मालवीय की शिकायत पर टक्कर मारने वाले कार चालक के खिलाफ प्रकरण तो दर्ज किया लेकिन कार चालक का मेडिकल तक नहीं करवाया। शारदाबाई के पुत्र पवन मालवीय ने बताया जिस कार के चालक ने टक्कर मारी, वह कार पुलिस द्वारा अटैच की हुई है। उस पर पुलिस लिखा पोस्टर भी लगा हुआ था। घटना के बाद कार के चालक ने रुककर घायलों को अस्पताल पहुंचाने की बजाय कार को पुलिस लाइन में जाकर खड़ा कर दिया। इसके बाद घायल के परिजनों ने कार चालक और पुलिसकर्मियों पर का वीडियो बनाते हुए उन पर फरार होने के आरोप लगाए।
Source link