Unique initiative on Holi in Indore | इंदौर में होली पर अनूठी पहल: सरयूपारी महिला समिति ने फूलों से खेली होली, जल संरक्षण का लिया संकल्प – Indore News

राधा-कृष्ण बनी कलाकारों के साथ नृत्य करती महिलाएं
श्री हंसदास मठ पर सरयूपारी ब्राह्मण महिला समिति द्वारा फाग उत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पंडित अनूप शुक्ला, सुभाष चंद्र दुबे और पार्षद मनोज मिश्रा ने सभी को जल संरक्षण का संकल्प दिलाया। मंजुला दुबे, रजनी पांडे और संतोषी के नेतृत्व में राधा-कृष
.
फाग गीतों पर नृत्य करती महिलाएं
कार्यक्रम में महामंडलेश्वर पवनदास जी महाराज, शिक्षाविद् पं. विनायक पांडे, सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष योगेश मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित थे। विभिन्न महिला समितियों की सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। इनमें गीता शुक्ला, चंचल शुक्ला, आभा मिश्रा, विप्र नारी की अध्यक्ष मणिमाला शर्मा और परशुराम सेना की अध्यक्ष प्रवीणा अग्निहोत्री प्रमुख थीं। कार्यक्रम का संचालन हाईकोर्ट एडवोकेट पंडित विनोद द्विवेदी ने किया, जबकि विनीता तिवारी ने आभार माना।

मंच पर बैठे अतिथि एवं समाज के वरिष्ठजन
Source link