Collector warned the manager of Vishwa company | खंडवा कलेक्टर ने विश्वा कंपनी के मैनेजर को दी चेतावनी: बोले- किसी भी कारण से जलसंकट हुआ तो आपके खिलाफ FIR करेंगे – Khandwa News

कलेक्टर-महापौर ने पेयजल सप्लाई को लेकर समीक्षा की।
गर्मी के दौरान शहरी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक रखी गई। बैठक में महापौर अमृता यादव, आयुक्त प्रियंका राजावत और विश्वा कंपनी के प्रतिनिधि देवेंद्रसिंह मौजूद रहे।
.
इस दौरान विश्वा कंपनी के प्रतिनिधि देवेंद्रसिंह को निर्देश दिए कि पानी का प्रेशर और सप्लाई उचित व पर्याप्त होनी चाहिए। साथ ही पानी की टंकियों का समय पर भराव सुनिश्चित किया जाए। पाइपलाइन क्षतिग्रस्त नहीं होनी चाहिए। विश्वा कंपनी के कर्मचारी लोगों के कॉल समय पर रिसीव करें।
एफआईआर करने की दी चेतावनी वहीं मैनेजर देवेंद्रसिंह को कहा कि किसी भी कारण से जल संकट होता है, तो इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी और आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
सर्किट हाउस फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया बैठक के बाद महापौर अमृता यादव, एमआईसी सदस्य राजेश यादव एवं निगम आयुक्त सहित निगम अधिकारियों ने सर्किट हाउस फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जल प्रदाय व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई।
Source link