Cattle were being smuggled through a traveler vehicle | ट्रेवलर वाहन से हो रही थी मवेशियों की तस्करी: सिवनी में धूमा पुलिस ने 13 को किया जब्त, तस्कर फरार – Seoni News

पुलिस ने 13 मवेशियों को किया जब्त
सिवनी में गुरुवार रात को मवेशी तस्करी का एक मामला पकड़ा है। धूमा पुलिस ने एक ट्रेवलर वाहन से 13 गोवंश को बरामद किया है। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में तस्कर मौके से फरार हो गए।
.
थाना प्रभारी शत्रुघन पटले ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोटेगांव से एक ट्रेवलर वाहन (एमएच 27 ए 9642) में गोवंश को क्रूरता पूर्वक नागपुर के कत्लखाने ले जाया जा रहा है।
सूचना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने गोटेगांव चौराहा धूमा पर नाकाबंदी की। ट्रेवलर के चालक ने पुलिस को देखकर कोहका गांव की तरफ भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर सिल्पनी गांव के पास वाहन को रोका।
चालक और उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकले। पुलिस ने वाहन से बरामद सभी मवेशियों को नागनदेवरी गोशाला में सुरक्षित पहुंचाया है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और फरार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
Source link