मध्यप्रदेश

8th day of budget session | बजट सत्र का आठवां दिन: जल जीवन मिशन के कामों में गड़बड़ी का मुद्दा उठाएंगे बीजेपी विधायक – Bhopal News

बजट सत्र के सातवें दिन सौरभ शर्मा मामले में जांच की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉक आउट किया।

मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज आठवां दिन है। आज विधानसभा में सिरोंज से बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के कार्यों में हुई गड़बड़ी का मामला ध्यानाकर्षण के जरिए उठाएंगे। वहीं, टीकमगढ़ विधायक यादवेन्द्र सिंह भू

.

ये मामले भी ध्यानाकर्षण में उठाएंगे विधायक

  • भोपाल दक्षिण-पश्चिम से बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी भोपाल के कोटरा स्थित गंगा नगर में पीएम आवास निर्माण कार्य अधूरा रहने का मामला उठाएंगे।
  • सिरमौर से बीजेपी विधायक दिव्यराज सिंह सिरमौर क्षेत्र में सिंचाई के पानी की अनुपलब्धता की समस्या पर चर्चा करेंगे।
  • सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा रीवा जिले में नहरों के निर्माण में हुई अनियमितताओं का मामला उठाएंगे।
  • पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल मार्को अनूपपुर में पदस्थ उप संचालक द्वारा सरकारी राशि के गबन का मुद्दा उठाएंगे।
  • नागदा विधायक डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान उज्जैन जिले में गिरफ्तार अपराधी पर कार्रवाई न होने का मामला ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से उठाएंगे।

महिदपुर से कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बोस कुंभकरण के गेटअप में सड़क पर लेटे।

कुंभकर्ण के वेश में विधानसभा पहुंचे विधायक, सड़क पर सोए

बजट सत्र के सातवें दिन महिदपुर से कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बोस कुंभकर्ण के गेटअप में विधानसभा पहुंचे। उन्होंने सड़क पर लेटकर सरकार पर परिवहन घोटाले, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस के विधायकों ने पुंगी बजाकर उन्हें उठाने की कोशिश की।

इस प्रदर्शन पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- कांग्रेस फोटो खिंचाने के लिए प्रदर्शन कर रही है। विधानसभा में जनता की समस्याओं के बारे में चर्चा होनी चाहिए। हम इसके लिए हर समय तैयार हैं।

ये खबर भी पढ़ें…

विधानसभा में कांग्रेस विधायक का शीर्षासन, कहा- संत बन जाऊंगा:प्रतीकात्मक सोने की ईंट लेकर विपक्ष का प्रदर्शन

विधानसभा के बजट सत्र का गुरुवार को सातवां दिन रहा। सदन में पीएचई विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने कहा कि मेरे क्षेत्र में विकास के लिए सरकार ने बजट में कोई प्रावधान नहीं किया है। इसे लेकर उन्होंने शीर्षासन किया। उन्होंने कहा कि मुझे राजनीति नहीं आती। मैं संत बन जाऊंगा। पूरी खबर पढ़ें…


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!